श्रीनगर : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जम्मू-कश्मीर दौरे के बाद विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने कहा कि अगर अनुच्छेद 370 के बाद जम्मू-कश्मीर की स्थिति में सुधार हो रहा है, तो नागरिक हताहत क्यों हो रहे. इन नेताओं ने यह भी कहा कि अनुच्छेद 370 हमारी आंतरिक संप्रभुता का प्रतीक है जिससे समझौता नहीं किया जा सकता है.
बता दें कि सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जम्मू-कश्मीर दौरे का आखिरी दिन था. अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान अमित शाह ने क्षेत्र में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया. जम्मू और श्रीनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कुछ दावे किए.
एक बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि घाटी में स्थिति में सुधार हुआ है और वह पाकिस्तान के बजाय कश्मीर के लोगों से बात करना चाहेंगे, जिस पर नेशनल कांफ्रेंस के प्रवक्ता इमरान डार ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, यदि आप पाकिस्तान के साथ बातचीत नहीं करना चाहते हैं, तो क्या आप लड़ना चाहते हैं?