मुंबई : फिल्म निर्देशक राहुल ढोलकिया और अभिनेत्री स्वरा भास्कर समेत कुछ फिल्मी हस्तियों ने यहां एक विशेष एनडीपीएस अदालत के फैसले पर निराशा जताई है जिसमें कहा गया है कि मुंबई में एक क्रूज जहाज से कथित रूप से मादक पदार्थ जब्त होने के मामले में अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान तथा दो अन्य की जमानत अर्जियों पर आदेश 20 अक्टूबर को सुनाया जाएगा.
स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने तीन अक्टूबर को कूज जहाज पर छापा मारकर मादक पदार्थ पार्टी का भंडाफोड़ किया था और आर्यन खान (23) को सात अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार किया था. आर्यन इस समय आर्थर रोड जेल में बंद है.
बृहस्पतिवार को जांच एजेंसी एनसीबी और बचाव पक्ष के वकीलों की व्यापक दलीलें सुनने के बाद, विशेष न्यायाधीश वी वी पाटिल ने मामले को 20 अक्टूबर के लिए सूचीबद्ध कर दिया.
आर्यन खान की जमानत अर्जी पर अदालत द्वारा फैसला अगले सप्ताह सुनाये जाने की खबर आने के बाद फिल्मकार ढोलकिया ने ट्वीट किया, मैं अपना काम कर रहे लोगों का सम्मान और समर्थन करता हूं, लेकिन दुर्भाग्य से इस मामले में ऐसा नहीं लग रहा. आर्यन के जेल में रहने का समय बढ़ने के फैसले से निराश हूं.
ढोलकिया 2017 में आई फिल्म 'रईस' में शाहरुख के साथ काम कर चुके हैं.
फिल्मकार हंसल मेहता ने किसी का नाम लिये बगैर ट्वीट में कहा कि कई देशों में चरस/भांग का सेवन कानूनन हो सकता है, लेकिन भारत में इससे 'उत्पीड़न' होता है.