दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आर्यन खान की जमानत अर्जी पर फैसले से नाखुश कई फिल्मी हस्तियां - reactions of celebrities on Aryan Khan

आर्यन खान जमानत अर्जियों पर आदेश 20 अक्टूबर को सुनाया जाएगा. इस पर कई फिल्मी हस्तियों ने प्रतिक्रिया दी है. पढ़ें पूरी खबर...

aryan khan
aryan khan

By

Published : Oct 14, 2021, 10:22 PM IST

मुंबई : फिल्म निर्देशक राहुल ढोलकिया और अभिनेत्री स्वरा भास्कर समेत कुछ फिल्मी हस्तियों ने यहां एक विशेष एनडीपीएस अदालत के फैसले पर निराशा जताई है जिसमें कहा गया है कि मुंबई में एक क्रूज जहाज से कथित रूप से मादक पदार्थ जब्त होने के मामले में अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान तथा दो अन्य की जमानत अर्जियों पर आदेश 20 अक्टूबर को सुनाया जाएगा.

स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने तीन अक्टूबर को कूज जहाज पर छापा मारकर मादक पदार्थ पार्टी का भंडाफोड़ किया था और आर्यन खान (23) को सात अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार किया था. आर्यन इस समय आर्थर रोड जेल में बंद है.

बृहस्पतिवार को जांच एजेंसी एनसीबी और बचाव पक्ष के वकीलों की व्यापक दलीलें सुनने के बाद, विशेष न्यायाधीश वी वी पाटिल ने मामले को 20 अक्टूबर के लिए सूचीबद्ध कर दिया.

आर्यन खान की जमानत अर्जी पर अदालत द्वारा फैसला अगले सप्ताह सुनाये जाने की खबर आने के बाद फिल्मकार ढोलकिया ने ट्वीट किया, मैं अपना काम कर रहे लोगों का सम्मान और समर्थन करता हूं, लेकिन दुर्भाग्य से इस मामले में ऐसा नहीं लग रहा. आर्यन के जेल में रहने का समय बढ़ने के फैसले से निराश हूं.

ढोलकिया 2017 में आई फिल्म 'रईस' में शाहरुख के साथ काम कर चुके हैं.

फिल्मकार हंसल मेहता ने किसी का नाम लिये बगैर ट्वीट में कहा कि कई देशों में चरस/भांग का सेवन कानूनन हो सकता है, लेकिन भारत में इससे 'उत्पीड़न' होता है.

पढ़ें :-NCB की इन 10 दलीलों की वजह से नहीं मिली आर्यन खान को जमानत

अदालत के आज के फैसले के बाद अभिनेता रणवीर शौरी ने कहा, माता-पिता के काम की सजा या फायदे उनके बच्चों को देना समाज की पुरानी आदत है.

फिल्मकार रामगोपाल वर्मा ने आर्यन खान की गिरफ्तारी को लेकर कल रात एनसीबी और राजनीतिक दलों को आड़े हाथ लिया था.

बांद्रा में शाहरुख खान के घर मन्नत से कुछ ही दूरी पर रहने वाले अभिनेता सलमान खान ने आर्यन की गिरफ्तारी के बाद अब तक दो बार शाहरुख से मुलाकात की है.

अभिनेता रितिक रोशन, फिल्मकार जोया अख्तर, फराह खान, हास्य कलाकार जॉनी लीवर, अभिनेत्री रवीना टंडन, पूजा भट्ट और सुचित्रा कृष्णमूर्ति आदि ने शाहरुख खान तथा गौरी खान के साथ एकजुटता दिखाई है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details