हैदराबाद:पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में शुक्रवार को टीएमसी नेता एवं मंत्री अखिल गिरी ने एक जनसभा में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के खिलाफ 'आपत्तिजनक टिप्पणी' की. पश्चिम बंगाल के मंत्री की इस टिप्पणी पर बीजेपी नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की. चौतरफा हमले को देखते हुए टीएमसी नेता शनिवार को सफाई दी.
अखिल गिरी ने ट्वीट कर कहा, 'मैंने कहा 'प्रेसिडेंट', मैंने किसी का नाम नहीं लिया. अगर भारत के राष्ट्रपति अपमानित महसूस करती हैं, तो मुझे खेद है और मैंने जो कहा, उस पर मुझे खेद है. मंत्री ने आगे कहा, 'मैं राष्ट्रपति का सम्मान करता हूं. मैंने पोस्ट का जिक्र किया और शुभेंदु अधिकारी को जवाब देने के लिए तुलना की, मैंने किसी का नाम नहीं लिया. उन्होंने कहा था कि अखिल गिरी दिखने में खराब लगते हैं. मैं एक मंत्री हूँ, पद की शपथ ली. अगर मेरे खिलाफ कुछ कहा जाता है, तो यह संविधान का अपमान है.'