दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bihar Politics: 'हमारी बेटियों की इज्जत पर हाथ डालेगा तो काट देंगे', भाई वीरेंद्र के बयान पर भड़की BJP - केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे

भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की बेटियों को लेकर आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र के विवादित बयान के बाद बिहार में बयानबाजी तेज हो गई है. बीजेपी नेताओं ने उन पर पलटवार किया है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि सनातन धर्म की बेटियों की इज्जत से खेलने वाले का हाथ काट लेंगे. वहीं बीजेपी विधान पार्षद संतोष सिंह ने कहा कि अगर कोई हमारी बेटियों की तरफ उंगली दिखाएगा तो उसकी उंगली काट लेंगे.

bjp Etv Bharat
bjp Etv Bharat

By

Published : Mar 18, 2023, 3:59 PM IST

भाई वीरेंद्र पर बीजेपी नेताओं का पलटवार

सासाराम/बक्सर:आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र के विवादित बयान 'बीजेपी नेता अपनी बेटियों को मुसलमानों से बचाएं' पर सियासत गरमा गई है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने तल्ख लहजे में कहा कि सनातन धर्म की बेटियों की इज्जत से खेलने वालों का हाथ काट लेंगे. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के लोगों को लगता है कि उन्हें अपनी बेटियो को दूसरे धर्म के लोगों को सुपुर्द कर देना चाहिए तो वह सुपुर्द कर सकते हैं, लेकिन हमलोग ऐसा न तो करेंगे और ना होने देंगे.

ये भी पढ़ें: Ramadan 2023: 'PFI की मदद कर रही बिहार सरकार, 2047 तक भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाने का एजेंडा' - संजय जायसवाल

"सनातन धर्म की बेटियां देश की बेटियां हैं. अगर कोई भी उसकी इज्जत पर हाथ डालेगा तो हम उसका हाथ काट लेंगे. उसके बाद भी राजद के लोगों को लगता है कि उन्हें अपने बेटियो को दूसरे धर्म के लोगों को सुपुर्द कर देना चाहिए तो वह सुपुर्द कर सकते हैं. यह हिन्दू राष्ट्र है और हिन्दू राष्ट्र ही रहेगा"- अश्विनी चौबे, केंद्रीय मंत्री

भाई वीरेंद्र पर बीजेपी नेताओं का पलटवार: उधर, बीजेपी विधान पार्षद संतोष सिंह ने कहा कि आरजेडी नेताओं का दिमाग खराब हो गया है. बेटी चाहे किसी की हो उसके संबंध में असंसदीय भाषा का प्रयोग नहीं करना चाहिए. उन्होंने धमकी भरे लहजे में कहा कि अगर कोई मुसलमान हमारी बहन-बेटियों की ओर गलत नीयत से देखेगा या फिर उंगली उठाता है तो उसकी उंगली काट ली जाएगी.

"राजद नेताओं का दिमाग खराब हो गया है. बेटी चाहे किसी की भी हो, बेटी तो बेटी होती है. बेटी बिहार की बेटी है. जहां तक मुसलमान किसी हिंदू और भाजपा के नेता के बेटी को भगाकर ले जाता है तो भाई वीरेंद्र जरा इसका समय बता दे. वह हमारे या अपने दल के नेताओं का चरित्र जानते हैं. मैं इतना बता दूं कि कोई भी मुसलमान अगर हिंदू की आस्था और किसी की बहन-बेटी पर अंगुली उठाएगा तो उसकी अंगुली काट देंगे. भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता और नेता अपने स्वाभिमान और अभिमान के लिए गर्दन कटाने को तैयार रहता है"- संतोष सिंह, एमएलसी, भारतीय जनता पार्टी

क्या कहा था भाई वीरेंद्र ने?:दरअसल, भाई वीरेंद्र ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा था कि भारतीय जनता पार्टी के लोग हमेशा हिंदू-मुसलमान करते रहते हैं लेकिन सच तो ये है कि उनकी ही पार्टू के कई बड़े नेताओं ने अपनी बेटियों की शादी मुस्लिमों के साथ की है. उन्होंने कहा कि लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी का नाम लेते हुए पूछा कि अगर मुसलमान इतने बुरे हैं तो अपनी बेटियों की शादी मुसलमानों से क्यों की? आरजेडी नेताओं ने कहा कि बीजेपी नेताओं को पहले अपनी ही बेटियों को उनसे बचाना चाहिए, फिर किसी का अधिकार छीनने की बात करनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details