दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राज्यसभा चुनाव 2022 नतीजे: जानिये नेताओं ने क्या कहा

महाराष्ट्र और कर्नाटक में राज्यसभा चुनाव 2022 नतीजे आने के बाद नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आयी है. दोनों राज्यों में मिली जीत से भाजपायी गदगद हैं. नेता खुशी का इजहार करते दिखे तो वहीं, अन्य दलों के नेता अनियमितता का आरोप लगाते दिखे. पढ़ें पूरी खबर...

reaction on RAJYA SABHA ELECTION 2022 BJP CONGRESS ELECTION COMMISSION
राज्यसभा चुनाव 2022 नतीजे पर नेताओं की मिलीजुली प्रतिक्रिया, फडणवीस ने कहा 'एक खुशी का क्षण'

By

Published : Jun 11, 2022, 7:33 AM IST

Updated : Jun 11, 2022, 11:03 AM IST

मुंबई/बेंगलुरु:महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव 2022 के नतीजे आने के बाद प्रदेश बीजेपी इकाई में खुशी की लहर देखी गयी. महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि यह हमारे लिए खुशी का क्षण है क्योंकि भाजपा के तीनों उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है. शिवसेना के संजय राउत ने कहा, 'चुनाव आयोग ने हमारे एक वोट को अमान्य कर दिया. कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा, 'मैंने शिवसेना के संजय राउत और राकांपा के प्रफुल्ल पटेल के साथ-साथ जीत हासिल की है. वहीं, कर्नाटक से आरएस सीट जीतने के बाद कांग्रेस उम्मीदवार जयराम रमेश ने कहा,'यह टीम कांग्रेस की जीत है.'

महाराष्ट्र से चुनाव जीतने के बाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, 'मैं महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस, राज्य पार्टी प्रमुख चंद्रकांत पाटिल और पूरी टीम को जीत के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं.' महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को राज्य में राज्यसभा चुनाव में पार्टी की जीत की सराहना की और इसे 'एक खुशी का क्षण' कहा. फडणवीस ने कहा, 'यह हमारे लिए खुशी का क्षण है क्योंकि भाजपा के तीनों उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है.' उन्होंने वोटों में पार्टी की हिस्सेदारी पर भी प्रकाश डाला. उन्होंने कहा, 'पीयूष गोयल और अनिल बोंडे को 48-48 वोट मिले हैं. हमारे तीसरे उम्मीदवार को शिवसेना के संजय राउत से ज्यादा वोट मिले हैं.' जबकि कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने अपनी जीत की घोषणा की और शेष उम्मीदवारों के लिए भी पुष्टि की.

राज्यसभा चुनाव में जीत के बाद शिवसेना के संजय राउत ने कहा, 'चुनाव आयोग ने हमारे एक वोट को अमान्य कर दिया. हमने दो वोटों का विरोध किया लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. चुनाव आयोग ने उनका (भाजपा) पक्ष लिया. कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा, 'मैंने शिवसेना के संजय राउत और राकांपा के प्रफुल्ल पटेल के साथ-साथ जीत हासिल की है. मैं विधायकों को धन्यवाद देता हूं. हमें दुख है कि (महा विकास अघाड़ी) के चौथे उम्मीदवार संजय पवार नहीं जीत सके.

महाराष्ट्र कांग्रेस के नाना पटोले ने कहा,' हमने भाजपा विधायक एस मुनगंटीवार और निर्दलीय विधायक (रवि राणा) के बारे में चुनाव आयोग से शिकायत की है. चुनाव आयोग (मामले) की सुनवाई कर रहा है. हार के डर से भाजपा ने मतगणना प्रक्रिया को रोकने की कोशिश की, लेकिन महा विकास अघाड़ी जीतेंगे.' महाराष्ट्र मंत्री जितेंद्र अवध ने कहा, 'न तो मैं ने किसी से बात की, न किसी को देखा, हंसा, किसी से हाथ मिलाया; मैं सीधे मतदान करने गया. मैंने कानूनी रूप से अपने एजेंट को अपना मतपत्र दिखाया और वोट डाला... घर पहुंचने के आधे घंटे बाद, मुझे पता चला कि किसी ने आपत्ति की है. यह तुरंत क्यों नहीं किया गया ?.'

कर्नाटक में नेताओं की प्रतिक्रिया:कर्नाटक से आरएस सीट जीतने के बाद कांग्रेस उम्मीदवार जयराम रमेश ने कहा, यह मेरी जीत नहीं है. यह टीम कांग्रेस की जीत है. पूरी कांग्रेस पार्टी, पीसीसी प्रमुख डीके शिवकुमार, सीएलपी नेता सिद्धारमैया, मुख्य सचेतक, सभी विधायकों, सभी ने मतदान किया. एक भी अमान्य वोट नहीं, यह वास्तव में टीम वर्क की जीत है. टीम कांग्रेस की जीत हुई है. 'मेरे युवा सहयोगी मंसूर अली खान अपनी लड़ाई की भावना के लिए पूरा श्रेय के पात्र हैं. उन्होंने जद (एस) और भाजपा के बीच की कड़ी का पर्दाफाश किया है. जद (एस) भाजपा की बी टीम है और मंसूर अली खान ने आज साबित कर दिया है.'

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, 'मैं उस आशीर्वाद का शुक्रिया अदा करती हूं जो बीएस येदियुरप्पा (पूर्व सीएम) ने हमेशा मुझे दिया है. मैं हर विधायक और उनके माध्यम से कर्नाटक के लोगों को उनकी सेवा करने का दूसरा मौका देने के लिए धन्यवाद देती हूं. मैं भाजपा कर्नाटक इकाई और प्रत्येक कार्यकर्ता को धन्यवाद देती हूं.'

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि ने कहा, 'कर्नाटक से राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा के उम्मीदवार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, अभिनेता-राजनेता जग्गेश और एमएलसी लहर सिंह सिरोया जीते हैं. उन्हें आवंटित लोगों से ज्यादा वोट मिले, दूसरी पार्टी के लोगों ने हमारी मदद की.' गौरतलब है कि महाराष्ट्र में भाजपा ने तीन सीटें जीतीं. वहीं, कर्नाटक में एक सीट कांग्रेस को, जबकि तीन सीटें भाजपा ने जीती हैं.

Last Updated : Jun 11, 2022, 11:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details