मुंबई/ नई दिल्ली : शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करने के 20 विपक्षी दलों के फैसले के बीच शुक्रवार को कहा कि यह एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है, किसी राजनीतिक दल का (कार्यक्रम) नहीं. वहीं नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला (National Conference Vice President Umar Abdullah) ने कहा है कि यह भवन स्वागत योग्य है. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि पुराने संसद भवन ने हमारी अच्छी सेवा की है, लेकिन वहां पर हमसे बहुत से लोग अक्सर नए और बेहतर संसद भवन की आवश्यकता के बारे में बात करते थे. उन्होंने कहा कि देर आए दुरुस्त आए बस इतना ही कहूंगा कि यह बहुत प्रभावशाली लग रहा है. बता दें कि नेशनल कांफ्रेंस ने उद्घाटन से अपने को दूर रखा है.
दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि नया संसद भवन हर भारतीय को गौरवान्वित करेगा. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि यह वीडियो इस प्रतिष्ठित इमारत की झलक पेश करता है. उन्होंने साझा करने की अपील की. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को नए संसद भवन का उद्घाटन करने वाले हैं.
विपक्षी दलों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को उद्घाटन के लिए आमंत्रित नहीं कर उन्हें दरकिनार करने का आरोप लगाया है. इसी क्रम में राउत ने संवाददाताओं से कहा, 'हम नए (संसद) भवन के उद्घाटन के खिलाफ नहीं हैं. हम जानना चाहते हैं कि भारत की राष्ट्रपति को क्यों नहीं आमंत्रित किया गया ? उपराष्ट्रपति कहां हैं, जो राज्यसभा के सभापति हैं. आमंत्रण सूची में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का नाम है.'