नई दिल्ली :संसद के बजट सत्र 2021 की शुरुआत राष्ट्रपति के अभिभाषण से हुई. इस मौके पर विपक्षी दलों ने बहिष्कार का एलान किया था.
इस मामले पर लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि राष्ट्रपति के संबोधन का बहिष्कार करने का मतलब उनका अपमान करना नहीं है. हम किसानों के साथ खड़े हैं और मांग कर रहे हैं कि कृषि कानूनों को वापस लिया जाए. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करने का यही सबसे बड़ा कराण था. अधीर रंजन ने कहा कि हम बहस करने के लिए तैयार है.
वहीं, राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करने पर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि कृषि कानून को निरस्त किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमने राष्टपति के भाषण का बहिस्कार किया और किसानों के समर्थन में नारे लगाए. संजय सिंह ने कहा कि हम लोगों को सेंट्रल हॉल में जाने की अनुमति नहीं मिली, इसलिए हमलोगों ने गेट पर ही नारे लगाए. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य ने कहा कि किसानों को देशद्रोही नहीं कहा ज सकता, इसलिए हमने राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार किया.