नई दिल्ली:उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया है. मुलायम सिंह यादव ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में सुबह 8 बजकर 16 मिनट पर अंतिम सांस ली. मुलायम सिंह यादव को 22 अगस्त को मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया था. 1 अक्टूबर की रात को आईसीयू में शिफ्ट किया गया था. मेदांता के डॉक्टरों का पैनल मुलायम सिंह यादव का इलाज कर रहा था. (Mulayam Singh Yadav passes away )
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा,'श्री मुलायम सिंह यादव का निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति है. साधारण परिवेश से आए मुलायम सिंह यादव जी की उपलब्धियां असाधारण थीं. 'धरती पुत्र' मुलायम जी जमीन से जुड़े दिग्गज नेता थे. उनका सम्मान सभी दलों के लोग करते थे. उनके परिवार-जन व समर्थकों के प्रति मेरी गहन शोक-संवेदनाएं!'
पीएम मोदी ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मुलायम सिंह यादव जी ने यूपी और राष्ट्रीय राजनीति में अपनी अलग पहचान बनाई. वह आपातकाल के दौरान लोकतंत्र के लिए एक प्रमुख सैनिक थे. रक्षा मंत्री के रूप में, उन्होंने एक मजबूत भारत के लिए काम किया. उनके संसदीय हस्तक्षेप व्यावहारिक थे और राष्ट्रीय हित को आगे बढ़ाने पर जोर देते थे.'
नेताजी के निधन पर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा, देश के रक्षा मंत्री और यूपी के सीएम के रूप में मुलायम सिंह का योगदान हमेशा अविस्मरणीय रहेगा.
गृहमंत्री अमित शाह ने भी नेताजी के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने लिखा, 'मुलायम सिंह यादव जी अपने अद्वितीय राजनीतिक कौशल से दशकों तक राजनीति में सक्रिय रहे. आपातकाल में उन्होंने लोकतंत्र की पुनर्स्थापना के लिए बुलंद आवाज उठाई. वह सदैव एक जमीन से जुड़े जननेता के रूप में याद किए जाएँगे. उनका निधन भारतीय राजनीति के एक युग का अंत है.' दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों व समर्थकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें. ॐ शांति शांति शांति.'
रक्षा मंत्री और लखनऊ लोक सभा सीट से सांसद राजनाथ सिंह ने भी नेताजी के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने कहा, 'श्री मुलायम सिंह यादव जी ज़मीन से जुड़े एक ऐसे नेता थे जिन्होंने कई दशकों तक उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक प्रमुख भूमिका निभाई. अपने लम्बे सार्वजनिक जीवन में उन्होंने अनेक पदों पर काम किया और देश, समाज एवं प्रदेश के विकास में अपना योगदान दिया. उनका निधन बेहद पीड़ादायक है.'
उत्तर प्रदेश सरकार ने राजकीय शोक की घोषणा की:उत्तर प्रदेश सरकार ने दिग्गज राजनेता मुलायम सिंह यादव के निधन पर तीन दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.
नेशनल कांफ्रेस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने भी मुलायम सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने शोक संदेश में ट्वीट करते हुए लिखा कि वह जनता के नेता थे. उन्होंने अपना पूरा जीवन गरीबों के कल्याण के लिए समर्पित कर दिया. वह सभी धर्मों का सम्मान करते थे और सभी धर्मों के लिए लड़ते थे. भारत में ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है जो इस दिन शोक न करे.
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी मुलायम सिंह के निधन पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि समाजवाद की मुखर आवाज वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह जी का निधन दुखद है. वे सदैव वंचित वर्ग के कल्याण को समर्पित रहे. उनके अधिकारों की रक्षा के लिए बढ़ती आयु व अस्वस्थता के बावजूद मुलायम जी लोक सभा में सक्रिय रहते थे. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें. परिजनों के प्रति संवेदनाएं.
गहलोत ने भी संवेदना व्यक्त की
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन पर संवेदना व्यक्त की है. गहलोत ने ट्वीट किया, समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक संरक्षक के निधन पर मेरी हार्दिक संवेदना. उन्होंने कहा, पूर्व केंद्रीय मंत्री और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का एक अनुभवी राजनेता के रूप में बहुत बड़ा योगदान था. मुख्यमंत्री ने कहा, उनके परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति मिले. दिवंगत आत्मा को शांति मिले.