जम्मू:जम्मू के 22 वर्षीय उमरान मलिक को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है. जहां उन्हें जम्मू-कश्मीर के लोगों की ओर से बधाई दी जा रही है, वहीं जम्मू में उनके पैतृक इलाके में जश्न मनाया जा रहा है. इमरान के पिता अब्दुल राशिद मलिक नहीं चाहते थे कि उनका बेटा उनकी तरह सब्जियां और फल बेचे, इसलिए उन्होंने उमरान को अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलने से कभी नहीं रोका.
उमरान के पिता अब्दुल राशिद की जम्मू के शहीदी चौक पर फल और सब्जी की दुकान है. उन्होंने लोगों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, 'मुझे खुशी है कि मेरे बेटे को पूरे देश के लोगों का प्यार मिला, और आगे भी मिलता रहेगा.' उन्होंने कहा कि उमरान को बचपन से ही खेलने का शौक था. अब मैं चाहता हूं कि वह अपने देश का नाम रौशन करे. उन्होंने कहा, 'मैं कभी नहीं चाहता कि उमरान दुकान चलाए इसलिए मैंने उसे कभी भी दुकान पर नहीं आने दिया. मैंने हमेशा उसे अपने सपने को पूरा करने के लिए प्रोत्साहित किया.'