रायपुर: दंतेवाड़ा नक्सली हमले में 10 जवान शहीद हो गए हैं. इस घटना के बाद पूरे देश में गम का माहौल है. पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर इस घटना की कड़ी निंदा की है. पीएम ने ट्वीट कर लिखा है कि" दंतेवाड़ा में पुलिस पर हुए हमले की कड़ी निंदा करता हूं. मैं हमले में शहीद हुए बहादुर जवानों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. उनके बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं."
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले पर बात की जिसमें 10 DRG (जिला रिजर्व गार्ड) के जवान शहीद हो गए. एक ड्राइवर की मौत हो गई. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा कि "दंतेवाड़ा में छत्तीसगढ़ पुलिस पर हुए कायरतापूर्ण हमले से क्षुब्ध हूं. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से बात की है और राज्य सरकार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. शहीद जवानों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं."
सीएम भूपेश बघेल ने इस घटना पर दुख जताया है. सीएम ने कहा है कि" हमारे पास ऐसी सूचना है कि "नक्सलियों ने जवानों पर हमला किया है. यह बहुत दुखद है. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. नक्सलियों के खिलाफ यह लड़ाई अंतिम चरण में है. नक्सलियों को बख्शा नहीं जाएगा."
राहुल गांधी ने इस हमले पर दुख जाहिर किया और शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि" छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में हुए कायरतापूर्ण नक्सली हमले में 10 डीआरजी जवानों और एक वाहन चालक की शहादत का समाचार दुखद है। इस कठिन वक्त में उनके शोकाकुल परिवारों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। सभी वीर शहीदों को मेरा नमन और श्रद्धांजलि"