दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दंतेवाड़ा नक्सली हमले से देश में शोक की लहर, पीएम मोदी और सीएम बघेल ने जताया दुख

दंतेवाड़ा नक्सली हमले से पूरा देश शोक में डूब गया है. इस अटैक में 10 जवान शहीद हो गए. नक्सलियों की इस कायराना हरकत की हर ओर निंदा हो रही है. पीएम मोदी ने हमले पर दुख जताया और शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी है. सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि नक्सलियों को बख्शा नहीं जाएगा.

Dantewada Naxalite attack
दंतेवाड़ा नक्सली हमले पर सीएम ने जताया दुख

By

Published : Apr 26, 2023, 3:46 PM IST

Updated : Apr 26, 2023, 5:21 PM IST

दंतेवाड़ा नक्सली हमले पर सीएम ने जताया दुख

रायपुर: दंतेवाड़ा नक्सली हमले में 10 जवान शहीद हो गए हैं. इस घटना के बाद पूरे देश में गम का माहौल है. पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर इस घटना की कड़ी निंदा की है. पीएम ने ट्वीट कर लिखा है कि" दंतेवाड़ा में पुलिस पर हुए हमले की कड़ी निंदा करता हूं. मैं हमले में शहीद हुए बहादुर जवानों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. उनके बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं."

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले पर बात की जिसमें 10 DRG (जिला रिजर्व गार्ड) के जवान शहीद हो गए. एक ड्राइवर की मौत हो गई. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा कि "दंतेवाड़ा में छत्तीसगढ़ पुलिस पर हुए कायरतापूर्ण हमले से क्षुब्ध हूं. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से बात की है और राज्य सरकार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. शहीद जवानों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं."

सीएम भूपेश बघेल ने इस घटना पर दुख जताया है. सीएम ने कहा है कि" हमारे पास ऐसी सूचना है कि "नक्सलियों ने जवानों पर हमला किया है. यह बहुत दुखद है. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. नक्सलियों के खिलाफ यह लड़ाई अंतिम चरण में है. नक्सलियों को बख्शा नहीं जाएगा."

राहुल गांधी ने इस हमले पर दुख जाहिर किया और शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि" छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में हुए कायरतापूर्ण नक्सली हमले में 10 डीआरजी जवानों और एक वाहन चालक की शहादत का समाचार दुखद है। इस कठिन वक्त में उनके शोकाकुल परिवारों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। सभी वीर शहीदों को मेरा नमन और श्रद्धांजलि"

गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने ट्वीट कर लिखा कि "दंतेवाड़ा के अरनपुर क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा किये आईडी ब्लास्ट में हमारे डीआरजी के पराक्रमी जवानों की शहादत का समाचार अत्यंत दु:खद है. सभी शहीदों को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके शोकाकुल परिवारजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं."

दंतेवाड़ा नक्सली हमले को लेकर पूर्व सीएम रमन सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि "दंतेवाड़ा के अरनपुर में पुलिस वाहन पर हमला करके नक्सलियों ने कायरता दिखाई है, इस हमले में शहीद हुए हमारे DRG के 10 वीर जवान और 1 ड्राइवर की शहादत को नमन करते हुए मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि दिवंगत आत्माओं को श्रीचरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें."

दंतेवाड़ा नक्सल हमले को लेकर स्वास्थ मंत्री ने कहा कि "दंतेवाड़ा के अरनपुर में हुए दुस्साहसी नक्सली हमले में हमारे 10 डीआरजी जवानों और वाहन चालक के शहीद होने का समाचार अत्यंत दुखद है. सभी शहीद जवानों को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति दें और सभी शोक संतप्त परिवारों को इस कष्ट में शक्ति प्रदान करें."

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने नक्सली हमले में 11 जवानों की शहादत को नमन करते हुए इस घटना पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष साव ने कहा कि "लगातार बढ़ती नक्सली हिंसा से बस्तर में चहुं ओर आतंक का माहौल है. नक्सलियों के इस कायराना कृत्य की जितनी भर्त्सना की जाए. वह कम है. साव ने कहा कि बस्तर की धरती से नक्सलियों का समूल नाश ही हमारे शहीद जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी."

Last Updated : Apr 26, 2023, 5:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details