कोलकाता : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पश्चिम बंगाल की सत्ता पर काबिज होने के लिए विधानसभा चुनाव में एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है. भाजपा किसी भी कीमत पर इस बार बंगाल विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करना चाहती है. भाजपा शीर्ष नेतृत्व से लेकर जमीनी स्तर के कार्यकर्ता इस मिशन में लगे हुए हैं.
ईटीवी भारत की संवाददाता अनामिका रत्ना ने जब इस संबंध में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि भाजपा सामूहिक नेतृत्व और लोकतांत्रिक तरीके से कार्य करती है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, डॉ दीन दयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी की परंपरा को लेकर आगे बढ़ने वाली पार्टी है. इसलिए जब भी चुनाव होता है तो कार्यकर्ता और नेता मिलकर पार्टी को जिताने के लिए कार्य करते हैं.