दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भाजपा के कार्यकर्ता और नेता पूरी ताकत से लड़ते हैं हर चुनाव : नितिन गडकरी - पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव

भाजपा द्वारा पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में पूरी ताकत झोंकने पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि पार्टी सामूहिक नेतृत्व और लोकतांत्रिक तरीके से कार्य करती है. हर चुनाव में कार्यकर्ता और नेता मिलकर पार्टी को जिताने के लिए कार्य करते हैं.

नितिन गडकरी
नितिन गडकरी

By

Published : Mar 15, 2021, 5:19 PM IST

कोलकाता : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पश्चिम बंगाल की सत्ता पर काबिज होने के लिए विधानसभा चुनाव में एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है. भाजपा किसी भी कीमत पर इस बार बंगाल विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करना चाहती है. भाजपा शीर्ष नेतृत्व से लेकर जमीनी स्तर के कार्यकर्ता इस मिशन में लगे हुए हैं.

पश्चिम बंगाल में भाजपा के चुनाव प्रचार पर नितिन गडकरी की प्रतिक्रिया.

ईटीवी भारत की संवाददाता अनामिका रत्ना ने जब इस संबंध में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि भाजपा सामूहिक नेतृत्व और लोकतांत्रिक तरीके से कार्य करती है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, डॉ दीन दयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी की परंपरा को लेकर आगे बढ़ने वाली पार्टी है. इसलिए जब भी चुनाव होता है तो कार्यकर्ता और नेता मिलकर पार्टी को जिताने के लिए कार्य करते हैं.

पढ़ें- बंगाल में भाजपा खत्म करेगी तृणमूल कांग्रेस का 'सिंडिकेट राज' : स्वपन दासगुप्ता

टीएमसी के 'खेला होबे' नारे पर गडकरी ने कहा कि बंगाल में परिवर्तन होगा और भाजपा बहुमत के साथ सरकार बनाएगी है. उन्होंने कहा कि बंगाल की जनता परिवर्तन चाहती है, ऐसे में हमें विश्वास है कि बंगाल के विकास के लिए जनता हमारा साथ देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details