उत्तरकाशी:सिलक्यारा टनल हादसे को आज 17 दिन हो गए हैं. टनल में फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकालने के लिए राहत और बचाव कार्य जोरों पर चल रहा है. इसी बीच अधिकारियों ने 41 मजदूरों के जल्द बाहर आने की बात कही है. जिससे टनल में फंसे श्रमिकों के परिजनों के चेहरों पर खुशी आ गई है. वहीं, जब एक श्रमिक के परिजन से बातचीत की गई, तो उन्होंने बेटे के बाहर आने पर गंगा स्नान करने की बात कही.
सुंरग में फंसे श्रमिक बोले जल्द होगा मिलन:परिजन ने बताया कि टनल में फंसे उनके भाई से उनकी बात हुई है. जिसमें उसने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि बस कुछ देर बाद आप से मेरा मिलन होने वाला है. उन्होंने बताया कि कंपनी के लोगों ने कहा है कि आप सभी घर जाने की तैयारी कर लें और अपना सामान बैग में बांध लें. वहीं, 17 दिन बाद सुरंग से बाहर आने की खबर सुनकर मजदूरों के परिजनों समेत नाते रिश्तेदार सभी घर पर उनका भव्य स्वागत करने की तैयारियों में जुट गए हैं.
गंगा स्नान करेंगे परिजन:सुरंग के अंदर फंसे मनजीत के पिता ने कहा कि आज वो बहुत खुश हैं कि उनका बेटा आखिरकार 17 दिन बाद वापस घर आ रहा है. उन्होंने कहा कि जब बेटा बाहर आ जाएगा, तो वह गंगा स्नान करेंगे. उन्होंने कहा कि वह जल्द ही उसकी मां को यह खुशी का संदेश देंगे. जैसे-जैसे टीम मजदूरों के नजदीक पहुंच रही है. वैसे-वैसे सुरंग के बाहर हलचल भी बढ़ गई है. बता दें कि केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री रिटायर्ड जनरल वीके सिंह भी सिलक्यारा पहुंचे. इसी बीच उन्होंने मैन्युअल ड्रिलिंग का जायजा लिया.