दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

CBI summons to Kejriwal: AAP नेता संजय सिंह बोले- देश में दो शाह हैं, एक अमित शाह और दूसरा तानाशाह

दिल्ली शराब घोटाले में CBI की CM अरविंद केजरीवाल से पूछताछ का AAP ने कड़ा विरोध जताया है. रविवार को CBI मुख्यालय के बाहर से लेकर दिल्ली के अलग-अलग जगहों पर नेताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान AAP नेताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में भी ले लिया.

aap
aap

By

Published : Apr 16, 2023, 5:31 PM IST

Updated : Apr 16, 2023, 5:50 PM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शराब घोटाले में पूछताछ के लिए सीबीआई मुख्यालय के भीतर गए तब बाहर पार्टी नेता धरने पर बैठ गए. और अपने-अपने मन की बात कही. हालांकि, दोपहर तीन बजे के बाद सभी को हिरासत में ले लिया गया. राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को स्वास्थ्य-शिक्षा का मॉडल देने की सजा मिल रही है, लेकिन हमारी लड़ाई जारी रहेगी. अरविंद केजरीवाल झुकेंगे नहीं, देश के लिए लड़ते रहेंगे. इस दौरान राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा व डॉ. संदीप पाठक, कैबिनेट मंत्री आतिशी व सौरभ भारद्वाज ने भी भाजपा और मोदी सरकार पर हमला बोला.

AAP के दिल्ली संयोजक गोपाल राय ने कहा कि CBI मुख्यालय के पास शांतिपूर्वक बैठे कैबिनेट मंत्रियों एवं सांसदों की अचानक गिरफ्तारी क्यों की गई? मोदी जी लोकतंत्र की हत्या करने पर क्यों उतारू हैं. पार्टी आगे की रणनीति के लिए शाम 5 बजे पार्टी मुख्यालय पर संगठन के पदाधिकारियों की बैठक बुलाई गई है.

जुल्म के खिलाफ लड़ते रहेंगेः राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को आम आदमी के लिए एक अनोखा मॉडल पेश करने की सजा मिल रही है. इस जुल्म और अत्याचार के खिलाफ अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की लड़ाई जारी रहेगी. अरविंद केजरीवाल ने देश को नंबर-1 बनाने के लिए सपना देखा है. उनका यह मिशन जारी रहेगा. उसके लिए एक-एक कार्यकर्ता उनके साथ खड़ा है और इस मिशन को आगे बढ़ाएगा. देश में दो शाह हैं. पहला अमित शाह दूसरा तानाशाह.

ये लोग दिन-रात यही सोचते हैं कि किसको जेल में डाल देंः पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि ये जहां खुद नहीं जा पाते हैं, वहां राज्यपाल से सरकार चलवाते हैं. इनके दिमाग में हर वक्त सिर्फ नेगेटिविटी चलती रहती है कि किसको कैसे नीचे करें. ये लोग दिन-रात यही सोचते हैं कि किसको जेल में डाल दें. वहीं हमारे दिमाग में हर वक्त यही चलता रहता है कि कैसे स्कूल-अस्पताल अच्छे कर दें. उन्हें हर वक्त डर लगा रहता है, कभी नींद ही नहीं आती है. उनको तो एक-एक दिन निकालना मुश्किल हो जाता है कि आज के दिन मैंने विपक्ष के किसी व्यक्ति को पकड़कर जेल के अंदर क्यों नहीं किया. ये जो धारणा इनके दिमाग में बैठ गई है, ये गलत है.

उन्होंने कहा कि हमें गिरफ्तारी का कोई डर नहीं है. यह रामलीला मैदान से निकली हुई पार्टी है. यहां किसी पार्टी द्वारा निकाले गए या छोड़े गए लोगों ने पार्टी नहीं बनाई है. जेल और गिरफ्तारी हमारे लिए कोई नई बात नहीं है. इन्हें जो करना है कर लें, हम सच्चे हैं. इसलिए वहां जाकर भी सच बताएंगे. जिन लोगों के दिमाग से यह डर नहीं जाता, मैं उन लोगों को कहना चाहता हूं कि रात लंबी होने से सूरज मर नहीं जाता. सच का सूरज चढ़ेगा और इसी धरती पर चढ़ेगा.

राष्ट्रीय पार्टी बनने से भाजपा को डर सता रहाः राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने कहा कि देश की जनता देख रही है कि भाजपा कैसे एजेंसियों का दुरुपयोग कर नेताओं को जेल में डाल रही हैं. भाजपा देश के लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है. पूरे देश में अरविंद केजरीवाल अकेले ऐसे नेता हैं, जो भाजपा को चुनौती दे रहे हैं, जो उसे हजम नहीं हो रहा है. इसीलिए AAP को खत्म करने की हर संभव कोशिश की रही है.

यह भी पढ़ेंः Protest against CBI summons to Kejriwal: AAP के 1500 नेता-कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया

देश में जितने भ्रष्ट हैं वो भाजपा में शामिल होते हैंःराज्यसभा सदस्य डॉ. संदीप पाठक ने कहा कि हमें देश के कानून व्यवस्था पर भरोसा है. देश को विकास के रास्ते पर ले जाने और अपने काम पर फोकस करने के बजाय यह सब कुछ इसलिए हो रहा है कि क्योंकि भाजपा के लिए केजरीवाल को चुनावी राजनीति में ईमानदारी से चुनाव लड़कर हराना दिन-प्रतिदिन कठिन होता जा रहा है.

उन्होंने कहा कि जब गुजरात का चुनाव हुआ तो भाजपा को यह अंदेशा हो गया कि इन्हें रोकना मुश्किल है, क्योंकि जनता केजरीवाल को एक उम्मीद की तरह देख रही थी. तब इन्होंने पार्टी को खत्म करने के लिए षड्यंत्र बनाया.

Last Updated : Apr 16, 2023, 5:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details