नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शराब घोटाले में पूछताछ के लिए सीबीआई मुख्यालय के भीतर गए तब बाहर पार्टी नेता धरने पर बैठ गए. और अपने-अपने मन की बात कही. हालांकि, दोपहर तीन बजे के बाद सभी को हिरासत में ले लिया गया. राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को स्वास्थ्य-शिक्षा का मॉडल देने की सजा मिल रही है, लेकिन हमारी लड़ाई जारी रहेगी. अरविंद केजरीवाल झुकेंगे नहीं, देश के लिए लड़ते रहेंगे. इस दौरान राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा व डॉ. संदीप पाठक, कैबिनेट मंत्री आतिशी व सौरभ भारद्वाज ने भी भाजपा और मोदी सरकार पर हमला बोला.
AAP के दिल्ली संयोजक गोपाल राय ने कहा कि CBI मुख्यालय के पास शांतिपूर्वक बैठे कैबिनेट मंत्रियों एवं सांसदों की अचानक गिरफ्तारी क्यों की गई? मोदी जी लोकतंत्र की हत्या करने पर क्यों उतारू हैं. पार्टी आगे की रणनीति के लिए शाम 5 बजे पार्टी मुख्यालय पर संगठन के पदाधिकारियों की बैठक बुलाई गई है.
जुल्म के खिलाफ लड़ते रहेंगेः राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को आम आदमी के लिए एक अनोखा मॉडल पेश करने की सजा मिल रही है. इस जुल्म और अत्याचार के खिलाफ अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की लड़ाई जारी रहेगी. अरविंद केजरीवाल ने देश को नंबर-1 बनाने के लिए सपना देखा है. उनका यह मिशन जारी रहेगा. उसके लिए एक-एक कार्यकर्ता उनके साथ खड़ा है और इस मिशन को आगे बढ़ाएगा. देश में दो शाह हैं. पहला अमित शाह दूसरा तानाशाह.
ये लोग दिन-रात यही सोचते हैं कि किसको जेल में डाल देंः पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि ये जहां खुद नहीं जा पाते हैं, वहां राज्यपाल से सरकार चलवाते हैं. इनके दिमाग में हर वक्त सिर्फ नेगेटिविटी चलती रहती है कि किसको कैसे नीचे करें. ये लोग दिन-रात यही सोचते हैं कि किसको जेल में डाल दें. वहीं हमारे दिमाग में हर वक्त यही चलता रहता है कि कैसे स्कूल-अस्पताल अच्छे कर दें. उन्हें हर वक्त डर लगा रहता है, कभी नींद ही नहीं आती है. उनको तो एक-एक दिन निकालना मुश्किल हो जाता है कि आज के दिन मैंने विपक्ष के किसी व्यक्ति को पकड़कर जेल के अंदर क्यों नहीं किया. ये जो धारणा इनके दिमाग में बैठ गई है, ये गलत है.