दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत में स्पूतनिक वी वैक्सीन बनाने के लिए आरडीआईएफ और विरचो बायोटेक में समझौता

रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष (आरडीआईएफ) और हैदराबाद स्थित विरचो बायोटेक ने भारत में स्पूतनिक वी वैक्सीन की 20 करोड़ खुराक का उत्पादन को लेकर एक समझौता किया है. इससे स्पूतनिक वी का वाणिज्यिक उत्पादन शुरू हो जाएगा.

स्पुतनिक वैक्सीन
स्पुतनिक वैक्सीन

By

Published : Mar 22, 2021, 9:05 PM IST

Updated : May 24, 2021, 3:57 PM IST

नई दिल्ली : रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष (आरडीआईएफ) और हैदराबाद स्थित विरचो बायोटेक ने सोमवार को भारत में स्पूतनिक वी वैक्सीन की 20 करोड़ खुराक का उत्पादन करने के लिए एक समझौता किया.

आरडीआईएफ और विरचो बायोटेक ने एक संयुक्त बयान में कहा कि 2021 की दूसरी तिमाही में प्रौद्योगिकी हस्तांतरण का काम पूरा होने की उम्मीद है, जिसके बाद स्पूतनिक वी का वाणिज्यिक उत्पादन शुरू हो जाएगा.

पढ़ें :चुनावी राज्यों में कोरोना गाइडलाइंस का पालन नहीं, हाईकोर्ट ने मांगा जवाब

बयान में कहा गया कि विरचो बायोटेक की विनिर्माण क्षमता की मदद से आरडीआईएफ के वैश्विक साझेदारों को स्पूतनिक वी की आपूर्ति में मदद मिलेगी.

आरडीआईएफ के सीईओ किरिल दिमित्रिव ने कहा, 'विरचो बायोटेक के साथ समझौते से भारत में वैक्सीन के बड़े पैमाने पर विनिर्माण में आसानी होगी और हमारे अंतरराष्ट्रीय भागीदारों को आपूर्ति सुनिश्चित करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है.'

बयान के मुताबिक स्पूतनिक वी 91.6 प्रतिशत तक असरकारक है और लैंसेट में प्रकाशित आंकड़ों में इसकी पुष्टि की गई है.

Last Updated : May 24, 2021, 3:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details