पटना :बिहार कीराजधानी में रविवार को जदयू (Janata Dal Union- JDU) के राज्य पदाधिकारियों की बैठक (JDU Meeting) बुलाई गई. इसमें सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) सहित पार्टी के तमाम बड़े नेता भी शामिल रहे. बैठक में दिल्ली से वर्चुअल ढंग से जुड़े केंद्रीय मंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह (RCP Singh) ने बड़ा बयान दिया. आरसीपी सिंह ने कहा कि अगर पार्टी कहे तो वह पद छोड़ देंगे.
संगठन है तभी मैं मंत्री हूं : जदयू अध्यक्ष
जदयू अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी के साथ उनका वर्षों का नाता है. अगर, पार्टी कहे तो मैं पद छोड़ने के लिए तैयार हूं. उन्होंने आगे कहा कि संगठन है तभी मैं मंत्री हूं, मैं फिर से संगठन का काम करने के लिए तैयार हूं, मुझे इसमें कोई दिक्कत नहीं है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि संसद चलेगा तो मैं शनिवार और रविवार को पार्टी का काम करूंगा.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बैठक को संबोधित करते हुए सरकार के कामकाज की चर्चा करने का निर्देश दिया. वहीं, विपक्ष के द्वारा किए जाने वाले हमले और दुष्प्रचार को लेकर भी उन्होंने पार्टी के नेताओं को सतर्क किया.