दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

RBSE 8th Result 2023 : आज 13 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स का रिजल्ट जारी

राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा बोर्ड आज आठवीं कक्षा का रिजल्ट घोषित हो गया है. इस साल 13 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने परीक्षा दिया है और इस बार सभी बच्चे पास नहीं हुए हैं. फेल छात्रों को अब सप्लीमेंटरी एक्जाम देना होगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 17, 2023, 11:00 AM IST

Updated : May 17, 2023, 1:45 PM IST

बीकानेर. शिक्षा विभाग से जुड़े प्रदेश के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के आठवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम बुधवार को शिक्षा निदेशालय में शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने बटन दबाकर जारी कर दिया है. प्रदेश भर में इस परीक्षा में कुल 1305355 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे. परीक्षा में सर्वाधिक संख्या में परीक्षार्थी 123933 जयपुर जिले से शामिल हुए जबकि न्युनतम संख्या में परीक्षार्थी 14303 जैसलमेर जिले से शामिल हुए थे. सम्मिलित परीक्षार्थियों में से 1233702 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए हैं. सम्मिलित परीक्षार्थियों में से 95226 परीक्षार्थियों ने A ग्रेड 474924 परीक्षार्थियों ने B ग्रेड 576782 परीक्षार्थियों ने C ग्रेड, 86770 परीक्षार्थियों ने D ग्रेड प्राप्त किया तथा 86777 परीक्षार्थी पूरक घोषित हुए हैं. कुल 2438 परीक्षार्थियों का विविध कारणों से परिणाम रोका गया है जिसे बाद में जारी किया जाएगा. कुल परीक्षा परिणाम 94.50 प्रतिशत रहा. परीक्षा परिणाम शाला दर्पण पोर्टल के 5वीं-8वीं पेज के रिजल्ट टैब में उपलब्ध रहेगा. रिजल्ट के साथ ही स्टूडेंट्स को ऑनलाइन मार्कशीट भी मिलेगी. शिक्षा विभाग की अधिकृत वेबसाइट (https://rajshaladarpan.nic.in/) पर रिजल्ट घोषित किया गया.

इस साइट पर ही पांचवीं-आठवीं टैब होगा :इसी टैब पर क्लिक करने से रिजल्ट खुला. फिलहाल आठवीं बोर्ड का रिजल्ट जारी हो गया. पूर्व में जहां आठवीं बोर्ड परीक्षा में कोई भी स्टूडेंट फैल नहीं होता था, लेकिन पिछले सत्र से फेल करने का प्रावधान लागू हो गया. इस बार भी स्टूडेंट्स फेल हुए हैं. उन्हें सप्लीमेंटरी परीक्षा देना होगा. परीक्षा परिणाम में किसी को नंबर और प्रतिशत नहीं मिले, बल्कि ग्रेड दी गई है. ग्रेड से ही पता चला कि स्टूडेंट्स ने कितने मार्क्स स्कोर किए हैं. सप्लीमेंटरी आने वाले स्टूडेंट्स को फिर से एग्जाम देना होगा.

सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल की प्रतिष्ठा दाव पर :राजस्थान में इस बार बड़ी संख्या में सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल्स खोले गए हैं. इन स्कूलों में आठवीं क्लास भी है. ऐसे में रिजल्ट से पता चलेगा कि स्टूडेंट्स ने कैसी पढ़ाई की है. ऐसे में विभाग की नजर सरकारी स्कूलों के रिजल्ट पर भी रहेगी.

पढ़ेंSSC CGL-2022 के टॉपर बने मोहित चौधरी

ऐसे तय होगी ग्रेडिंग :जिन स्टूडेंट्स के 86 प्रतिशत से 100 प्रतिशत तक मार्क्स आएंगे, उन्हें ए ग्रेड दिया गया. इसी तरह 71 से 85 प्रतिशत अंक पर बी ग्रेड, 51 से 70 प्रतिशत अंक लाने पर सी ग्रेड, 33 से 50 प्रतिशत तक लाने वाले स्टूडेंट्स को डी ग्रेड दी गई. वहीं, 33 प्रतिशत से कम अंक लाने वाले स्टूडेंट्स को ई ग्रेड मिला है.

ई ग्रेड वाला प्रमोट नहीं होगा :बता दें कि नए नियमों के अनुसार जिन स्टूडेंट्स के ई ग्रेड आएगा, उन्हें कक्षा 9 में प्रमोट नहीं किया जाएगा. ऐसे स्टूडेंट्स को पूरक परीक्षा देनी होगी. पूरक परीक्षा में पास होने पर ही उन्हें अगली कक्षा में प्रमोट किया जाएगा.

Last Updated : May 17, 2023, 1:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details