दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

RBSE 12th Board Result : विज्ञान और वाणिज्य संकाय का परिणाम जारी, छात्राओं ने मारी बाजी

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने गुरुवार रात को 12वीं कक्षा के विज्ञान और वाणिज्य का परिणाम जारी (RBSE 12th Board Result) कर दिया है. बोर्ड ने पहली बार रात 8 बजे परिणाम जारी किए हैं.

RBSE 12th Board Result
RBSE 12th Board Result

By

Published : May 18, 2023, 9:02 PM IST

Updated : May 18, 2023, 9:14 PM IST

अजमेर.राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के तहत 12वीं कक्षा का विज्ञान और वाणिज्य संकाय का परीक्षा परिणाम जारी हो गया है. वाणिज्य संकाय का परीक्षा परिणाम 96.60 प्रतिशत रहा है, जबकि विज्ञान संकाय का परीक्षा परिणाम 95.65 प्रतिशत रहा है. दोनों संकायों में छात्राओं ने बाजी मारी है.

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने वर्ष 2023 की परीक्षा का पहला परिणाम जारी कर दिया है. बोर्ड ने पहली बार रात 8 बजे कक्षा 12वीं का विज्ञान और वाणिज्य का परिणाम जारी किया है. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक विज्ञान वर्ग में कुल 2 लाख 79 हजार 911 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. इनमें से 2 लाख 77 हजार 375 ने परीक्षा दी है, जबकि 2 लाख 65 हजार 297 उत्तीर्ण हुए हैं. वहीं, 2 हजार 284 परीक्षार्थियों को सप्लीमेंट्री आई है. कुल परीक्षा परिणाम 95.65 फीसदी रहा है.

पढ़ें. RBSE 8th Result 2023: 8वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी, परिणाम जानने को करें यहां क्लिक

विज्ञान संकाय में छात्रों का परिणाम 94.72 फीसदी और छात्राओं का 97.39 प्रतिशत परिणाम रहा है. वाणिज्य वर्ग की बात करें तो 29 हजार 387 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. इनमें 29 हजार 30 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. परीक्षा में 28 हजार 44 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं, जिसमें छात्रों का परीक्षा परिणाम 95.85 प्रतिशत और छात्राओं का 98.01 प्रतिशत परिणाम रहा है, कुल परिणाम 96.60 फीसदी रहा है.

छात्राओं ने मारी बाजीः परीक्षा परिणाम के आंकड़ों के मुताबिक विज्ञान संकाय में छात्राओं का परिणाम 97.39 प्रतिशत और छात्रों 94.72 फीसदी रहा है. इसी प्रकार वाणिज्य वर्ग में छात्रों का परिणाम 95.85 फ़ीसदी और छात्राओं का 98.01 फ़ीसदी परिणाम रहा है. छात्रों के मुकाबले छात्राओं का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. वहीं, पिछले वर्ष बारहवीं कक्षा का विज्ञान का परिणाम 13 जून 2022 को जारी हुआ था. वाणिज्य वर्ग 97.53 प्रतिशत और विज्ञान में 96.53 फ़ीसदी परिणाम विद्यार्थियों का रहा था.

कला संकाय में सबसे ज्यादा विद्यार्थीःबारहवीं कक्षा की परीक्षा 9 मार्च से शुरू हुई थी और 12 अप्रैल तक चली थी. 12वीं कक्षा में वाणिज्य, विज्ञान और कला संकाय में कुल 10 लाख 31 हजार 72 पंजीकृत हैं. बोर्ड ने गुरुवार को वाणिज्य और विज्ञान का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है. वहीं अब कला वर्ग के 7 लाख 20 हजार 933 विद्यार्थियों को भी परीक्षा परिणाम का इंतजार है.

Last Updated : May 18, 2023, 9:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details