जयपुर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सेकेंडरी (प्रवेशिका) और सेकेंडरी (व्यवसायिक) परिणाम सोमवार को जारी कर (rbse 10th result released) दिया गया. शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने जयपुर स्थित शिक्षा संकुल के कॉन्फ्रेंस हॉल में दसवीं कक्षा का परिणाम घोषित किया. इससे पहले राजस्थान बोर्ड की कक्षा 12वीं आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स संकाय का रिजल्ट पहले ही घोषित किया जा चुका है. बीते वर्ष कोरोना काल के चलते दसवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को प्रमोट किया गया था. वहीं कोरोना के बाद अब परीक्षा का परिणाम जारी किया गया है. परीक्षा का परिणाम बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर देखा जा सकता है.
इस बार परीक्षा में 8 लाख 77 हजार विधार्थी पास हुए हैं. बेटियों ने इस बार भी बोर्ड परिणाम में बाजी मारी है. छात्राओं का परीक्षा परिणाम 84.38 प्रतिशत रहा तो वहीं ही तो वहीं छात्रों का रिजल्ट कुल 81.62 प्रतिशत रहा. इस वर्ष का दसवीं का परिणाम कुल 82.89 प्रतिशत रहा.
बीते वर्ष कोरोना महामारी के कारण दसवीं कक्षा के परीक्षार्थियों को प्रमोट कर अगली कक्षा में प्रवेश दिया गया था. वहीं अब कोरोना के बीत जाने के बाद परीक्षार्थियों की नियमित कक्षाएं जारी रहीं और उसके बाद माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से परीक्षा का आयोजन भी किया गया था. अब दसवीं कक्षा का रिजल्ट भी जारी कर दिया गया है.