नई दिल्ली:2000 रुपए के नोट को RBI के वापस लेने के ऐलान के बाद विपक्षी दलों ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधा है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसके बहाने एक बार फिर प्रधानमंत्री के पढ़ाई को लेकर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने पहले बोला की 2000 रुपए नोट लाने से भ्रष्टाचार बंद होगा. अब बोल रहे हैं 2000 रुपए का नोट बंद करने से भ्रष्टाचार खत्म होगा. इसीलिए हम कहते हैं, पीएम पढ़ा लिखा होना चाहिए. एक अनपढ़ पीएम को कोई कुछ भी बोल जाता है. उसे समझ आता नहीं है. भुगतना जनता को पड़ता है.
वहीं, कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस ने पहले ही कहा था कि नोटबंदी गलत थी जिससे लोग परेशान हुए थे. 500-1000 के नोट को बंद कर 2000 रुपए के नोट लाना और फिर उसे बंद करने से लोगों को अनावश्यक परेशानी होगी. ऐसे फैसलों से अर्थव्यवस्था मजबूत होने की बजाए कमजोर होती है.
यह भी पढ़ेंः RBI To Withdraw Rs 2000 Notes: दिल्ली वालों ने कहा- गरीबों के पास वैसे भी नहीं है पैसे