दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पंजाब में सियासी भूचाल : सिद्धू के बाद कैबिनेट मंत्री रजिया सुल्ताना ने दिया इस्तीफा - Razia Sultana resigns from channi cabinet

पंजाब कैबिनेट में दो दिन पहले शामिल हुईं रजिया सुल्ताना ने इस्तीफा दे दिया है. पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को भेजे त्यागपत्र में सुल्ताना ने कहा कि वह नवजोत सिंह सिद्धू के साथ एकजुटता दिखाते हुए इस्तीफा दे रही हैं.

रजिया सुल्ताना ने दिया इस्तीफा
रजिया सुल्ताना ने दिया इस्तीफा

By

Published : Sep 28, 2021, 6:55 PM IST

Updated : Sep 28, 2021, 7:19 PM IST

चंडीगढ़ : पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे के कुछ ही घंटे बाद रजिया सुल्ताना ने मंगलवार को राज्य सरकार का कैबिनेट मंत्री पद छोड़ दिया.

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को भेजे त्यागपत्र में सुल्ताना ने कहा कि वह ‘नवजोत सिंह सिद्धू के साथ एकजुटता दिखाते हुए इस्तीफा दे रही हैं.

सुल्ताना को सिद्धू की करीबी माना जाता है. उनके पति मोहम्मद मुस्तफा सिद्धू के प्रधान रणनीतिक सलाहकार हैं जो भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी रह चुके हैं.

इससे पहले आज दिन में सुल्ताना को जल आपूर्ति और स्वच्छता, सामाजिक सुरक्षा, महिला और बाल विकास तथा मुद्रण एवं स्टेशनरी विभागों का प्रभार सौंपा गया था.

अमरिंदर सिंह नीत सरकार में वह परिवहन मंत्री की जिम्मेदारी संभाल रही थीं.

Last Updated : Sep 28, 2021, 7:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details