टोक्यो:भारत के पहलवान रवि दहिया ने 57 किग्रा भार वर्ग में सिल्वर मेडल जीता है. हालांकि, वह गोल्ड मेडल नहीं जीत पाए और इतिहास रचने से चूक गए. फाइनल मुकाबले में रूसी पहलवान जवुर यूगेव ने उन्हें मात दी.
कुश्ती के अखाड़े में रवि दहिया से गोल्ड मेडल की उम्मीद खत्म हो गई है. 57 किलोग्राम वेट कैटेगरी के फाइनल में रवि दो बार के वर्ल्ड चैंपियन रूस के जावुर युगुऐव से हार गए हैं. हालांकि, रवि सिल्वर मेडल लेकर ही भारत लौटेंगे. युगुऐव ने उन्हें तीन पॉइंट से मात दी है.
यह भी पढ़ें:पहलवान रवि दहिया ने भारत को दिलाया दूसरा Silver Medal
टोक्यो ओलंपिक के पुरुष फ्रीस्टाइल 57 किग्रा भार वर्ग के फाइनल मुकाबले में रूस ओलंपिक समिति (आरओसी) के जायूर उगयेव के हाथों 4-7 से हार का सामना कर रजत पदक से संतोष करना पड़ा. रवि ने टोक्यो में शानदार शुरूआत करते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था.
उन्होंने सेमीफाइनल में पीछे चल रहे होने के बावजूद कजाखस्तान के नूरइस्लाम सनायेव को हराकर फाइनल में प्रवेश कर भारत के लिए पदक पक्का कर लिया था.