Rats Gnaw On Dead Body In Bijapur: बीजापुर जिला अस्पताल की बड़ी लापरवाही, मर्चुरी में रखे शव को चूहों ने कुतरा, एक कर्मचारी पर गिरी गाज - बीजापुर जिला अस्पताल
Rats Gnaw On Dead Body In Bijapur : बीजापुर जिला अस्पताल के मर्चुरी में रखे शव को चूहों ने कुतर दिया. घटना की जानकारी के बाद जिला कलेक्टर ने अस्पताल के वार्ड ब्वॉय को निलंबित कर दिया है. वहीं, अस्पताल ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है. Dead Body Rats Bitten In Bijapur
बीजापुर जिला अस्पताल में मर्चुरी में रखे शव को चूहों ने कुतरा
बीजापुर:बीजापुर जिला अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आई है. अस्पताल के मर्चुरी में रखे एक महिला के शव को चूहों ने कुतर दिया. मामला नगर के प्रतिष्ठित कपड़ा व्यापारी दिलीप चांडक के परिवार से जुड़ा हुआ है. इस पूरे मामले की जानकारी के बाद कलेक्टर ने वार्ड ब्वाय को निलंबित कर दिया है.
ये है पूरा मामला:ये पूरा मामला बीजापुर के जिला अस्पताल का है. जिले के कपड़ा व्यापारी दिलीप चांडक की मां सरस्वती चांडक की सोमवार को मौत हो गई थी. वो काफी दिनों से बीमार चल रही थी. मंगलवार को अंतिम संस्कार के लिए शव को जिला अस्पताल के शव गृह में रखवाया गया था. बुधवार सुबह जब परिजन शव लेने अस्पताल पहुंचे तो शव की हालत देख सबकी आंखें फटी रह गई.
शव को चूहों ने कुतरा:दरअसल, शव को चूहों ने बुरी तरह कुतर दिया था. हाथ, पैर सहित कई अंग कुतरे हुए थे. शव की हालत देख परिजनों ने अस्पताल के प्रति नाराजगी जाहिर की है. साथ ही जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. परिजनों की मानें तो शव गृह का डीप फ्रीजर भी बंद था.
बीजेपी नेता महेश गागड़ा
कुछ दिनों पहले सीएम भूपेश बघेल बीजापुर जिला अस्पताल को मर्चुरी की सौगात देकर गए थे.उसी मर्चुरी में एक महिला के शव को चूहों ने कुतर दिया है. ये निंदनीय है. मामले में विधायक को माफी मांगनी चाहिए. साथ ही दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए.- महेश गागड़ा, बीजेपी नेता
अस्पताल का वार्ड ब्वॉय निलंबित: इस पूरे मामले की जानकारी के बाद कलेक्टर राजेन्द्र काटारा ने एक वार्ड ब्वॉय को निलंबित कर दिया है. इस मामले में सिविल सर्जन डॉ यशवंत ध्रुव ने लापरवाहों पर जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.