जोधपुर.राजस्थान के जोधपुर संभाग के सबसे बड़े अस्पताल मथुरा दास माथुर में मरीजों के पैर को चूहों ने कुतर दिया है. ये घटना मनोविकार विभाग में घटित हुई है. यहां दो दिन पहले मनोरोगियों की पांवों की अंगुलियों को चूहों ने कुतर दिए थे. इस घटना के उजागर होने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर विकास राजपुरोहित का कहना है कि प्रथम दृष्ट्या पैर की अंगुलियों में चोट की बात सामने आई है. वहां आस पास चूहे होने की आशंका व्यक्त की गई इसलिए अनुमान है कि चूहे ने काटा होगा. प्रबंधन का कहना है कि मनोरोग विभाग में पेस्ट कंट्रोल कराना बहुत कठिन कार्य है. मनोरोगी के वार्ड में कोई हानिकारक रसायन नहीं रखा जा सकता है क्योंकि रोगी के खाने की आशंका रहती है. फिर भी एक जांच कमेटी बनाई जिसकी रिपोर्ट आने पर आवश्यक व्यवस्था की जाएगी. बता दें कि तीन रोगी के पैर या पैर के अगूंठों पर चूहों ने हमला बोला है. जिसमें एक मरीज 22 जून, दूसरा मरीज 26 जून को और तीसरा मरीज 28 जून को अस्पताल में भर्ती हुआ था.
अस्पताल प्रशासन का तर्क : मथुरादास माथुर अस्पताल प्रबंधन ने मरीज की अंगुली पर चूहों के हमलों को लेकर सफाई दी है. अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि मनोरोग विभाग में पेस्ट कंट्रोल करना बहुत कठिन कार्य है. बता दें कि मनोरोगी के वार्ड में कोई हानिकारक रसायन नहीं रखा जा सकता. क्योंकि रोगी के खाने की आशंका रहती है. इसलिए एक जांच कमेटी बनाई है, जिसकी रिपोर्ट आने पर आवश्यक व्यवस्था की जाएगी.