मुंबई : महाराष्ट्र के रत्नागिरी तालुका के जयगढ़ से एक नाव 'नविद-2' और एक टैंकर लापता हो गए हैं. नाव और टैंकर में छह नाविक मछली पकड़ने के लिए पांच दिन पहले समुद्र में गए थे. लेकिन आज उनसे संपर्क टूट गया जिसके बाद नाव और टैंकर के मालिक ने जयगढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
समुद्र में मछली पकड़ने गए छह मछुआरे लापता, तलाशी अभियान जारी - missing in maharashtra
महाराष्ट्र के रत्नागिरी तालुका के जयगढ़ से नाव और टैंकर में छह नाविक मछली पकड़ने के लिए पांच दिन पहले समुद्र में गए थे.
वहीं, खबर पाकर स्थानीय मछुआरों ने भी तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. मछली पकड़ने वाली नाव के मालिक जयगढ़ के नासिर हुसैन मियां संसारे है. मामला दर्ज होने के बाद प्रशासन की तीन स्पीड बोट, तटरक्षक बल की एक स्पीड बोट और कुछ निजी नावों के जरिये तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि समुद्र में मछली पकड़ने जाने पर आमतौर पर नाव दो से तीन दिनों में लौट आती है. लेकिन इस बार वे वापस नहीं आए. मछुआरों से संपर्क भी टूट गया था. लापता छह मछुआरों का नाम दगड़ू, गोविंद, दत्ता, अमोल, सूर्य और अनिल हैं. सभी सखारियागर के रहने वाले हैं.