रतलाम।मध्य प्रदेश के रतलाम में भाजपा महापौर प्रत्याशी प्रह्लाद पटेल (BJP Mayor Candidate Pahlad Patel) का मतदाताओं को धमकाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. प्रह्लाद पटेल एक बस्ती में जनसंपर्क करने गए थे, जहां स्थानीय लोगों द्वारा कांग्रेस के झंडे लगाए जाने पर प्रह्लाद पटेल आगबबूला हो गए. वीडियो में महापौर प्रत्याशी रहवासियों की समस्या सुनने के बजाए पार्षद प्रत्याशी को निर्देश देकर मतदाताओं को धमकाते दिखाई दे रहे हैं.
महापौर प्रत्याशी बोले लोगों की सुविधाएं बंद करो: नगर निगम चुनाव अंतिम प्रचार के दौर में पहुंच चुका है. कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियां अपनी-अपनी जीत को लेकर पूरी ताकत झोंकने में लगी हैं. वहीं भाजपा प्रत्याशी प्रह्लाद पटेल का एक वीडियो सामने आया है, वीडियो में प्रह्लाद पटेल जनता पर भड़कते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में प्रह्लाद पटेल कहते हुए नजर आ रहे हैं कि "जितने भी घरों में कांग्रेस के झंडे लगे हैं, सबके फोटो खींचों. पार्षद जी, मैं कह रहा हूं इन सब की सुविधाएं बंद करो. 5, 6 घरों के वोट नहीं मिलेंगे तो कोई फर्क नहीं पड़ेगा. इन लोगों को सबक मिलना जरूरी है." वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी मयंक जाट ने बयान जारी कर इसे भाजपा के नेताओं का अहंकार बताया है.