दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल में राशन की दुकानों में जल्द लगेंगे एटीएम - राशन आउटलेट्स में एटीएम सुविधाएं

केरल में राशन की दुकानें न केवल अपने ग्राहकों को राशन उपलब्ध कराएगी बल्कि 5,000 रुपये तक की नकद राशि भी प्रदान करेंगी (Ration shops in Kerala have ATMs).

Ration shops in Kerala will soon have ATMs
केरल में राशन की दुकानों में जल्द लगेंगे एटीएम

By

Published : Feb 16, 2022, 1:58 PM IST

तिरुवनंतपुरम: केरल में राशन की दुकानें न केवल अपने ग्राहकों को राशन उपलब्ध कराएगी बल्कि 5,000 रुपये तक की नकद राशि भी प्रदान करेंगी (Ration shops in Kerala have ATMs). राज्य सरकार ने राज्य में 2000 से अधिक राशन आउटलेट्स में एटीएम सुविधाएं शुरू करने का फैसला किया है, जहां कार्डधारक 5000 रुपये तक निकाल सकते हैं.

केरल सरकार पहले ही राशन की दुकानों में अपने एटीएम स्थापित करने के लिए दो वाणिज्यिक बैंकों के साथ बातचीत कर चुकी है और राशन कार्डों में एक इलेक्ट्रॉनिक चिप भी होगी जो उन्हें एटीएम सुविधा का लाभ उठाने में भी मदद करेगी.

केरल सरकार ने मौजूदा पेपर राशन कार्डों को इलेक्ट्रॉनिक चिप कार्ड में बदलने का फैसला पहले ही कर लिया था. इस योजना को मूर्त रूप देने के लिए कार्ड में एक और चिप भी लगा दिया जाएगा जो कार्ड को बैंक के सर्वर से जोड़ेगा, जिससे उपभोक्ता राशन कार्ड का उपयोग करके राशन की दुकान के एटीएम से नकदी निकाल सकते हैं.

ये भी पढ़ें-Assam tea industry : 20 ग्राम सोने की कीमत पर बिकी गोल्डन पर्ल की एक किलो चाय पत्ती

प्रत्येक पंचायत में एक राशन की दुकान में यह सुविधा होगी और नगर पालिकाओं में, दो या दो से अधिक दुकानें एटीएम की सुविधा प्रदान करेंगी. सरकारी सूत्रों ने कहा कि वे राशनकार्ड धारकों को ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करने के लिए राशन की दुकानों के साथ-साथ ई-सेवा आउटलेट भी शुरू करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details