नई दिल्ली : देश में प्रति 854 लोगों पर एक डॉक्टर है जिसमें माना जाता है कि 80 प्रतिशत उपलब्धता पंजीकृत एलोपैथिक डॉक्टरों की है. सरकार ने शुक्रवार को लोकसभा में यह जानकारी दी. केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती पवार ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि पंजीकृत नर्सिंग कर्मियों की करीब 70 प्रतिशत उपलब्धता पर विचार करते हुए नर्स-जनसंख्या अनुपात 1:559 है.
उन्होंने कहा कि राज्य चिकित्सा परिषदों और राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) के साथ 12.68 लाख एलोपैथिक डॉक्टर पंजीकृत हैं.
पढ़ें :यूरोपीय एजेंसी ने बच्चों के लिए मॉडर्ना के कोविड रोधी टीके को मंजूरी दी