दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राष्ट्रपति से मिलने का समय मांगा, उनसे माफी मांगूंगा, पाखंडियों से नहीं: चौधरी - अधिर चौधरी न्यूज़

लोकसभा ने कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) ने कहा है कि गलती से राष्ट्रपति के लिए राष्ट्रपत्नी शब्द निकल गया था. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति से मिलकर माफी मांगेंगे, इसके लिए उन्होंने राष्ट्रपति से समय मांगा है.

Adhir Ranjan Chowdhury
अधीर रंजन चौधरी

By

Published : Jul 28, 2022, 4:21 PM IST

Updated : Jul 28, 2022, 5:01 PM IST

नई दिल्ली : लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Droupadi Murmu) के बारे में की गई अपनी एक टिप्पणी पर स्पष्टीकरण देते हुए गुरुवार को कहा कि उनसे गलती हो गयी क्योंकि वह हिंदी भाषा बहुत अच्छी तरह नहीं जानते. चौधरी ने यह भी कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति से मिलने का समय मांगा है और उनसे मिलकर माफी मांगेंगे.

उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि वह 'पाखंडियों' से माफी मांगने वाले नहीं हैं. कांग्रेस नेता ने कहा कि राष्ट्रपति के पद पर चाहे किसी भी समुदाय का व्यक्ति आसीन हो, वह उसका पूरा सम्मान करते हैं. चौधरी ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में राष्ट्रपति के लिए 'राष्ट्रपत्नी' शब्द का उपयोग कर दिया था. भाजपा सदस्यों ने बृहस्पतिवार को संसद के दोनों सदनों में इस विषय को लेकर हंगामा किया और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से माफी की मांग की.

कांग्रेस नेता चौधरी ने गुरुवार को कहा, 'मैं एक बंगाली हूं, हिंदी बहुत अच्छी नहीं आती, मैंने गलती की है, मैं इसे स्वीकार करता हूं.' उन्होंने कहा, 'राष्ट्रपति से मिलने समय मांगा है, उनसे माफी मांगूगा, लेकिन इन 'पाखंडियों' से नहीं.' चौधरी ने कहा, 'देश का राष्ट्रपति जो भी हो, चाहे वह ब्राह्मण हो, या आदिवासी, हमारे लिए राष्ट्रपति हैं. पद की गरिमा का पूरा सम्मान है.'

उन्होंने कहा, 'कल पत्रकारों से बातचीत में यह शब्द चूकवश निकल गया. उसी समय पत्रकार ने मुझे कहा कि आप 'राष्ट्रपति' कहना चाहते हैं. मैंने कहा कि (यह शब्द) चूकवश निकल गया, इसे नहीं दिखाएंगे तो बेहतर होगा. इसके बाद भी पत्रकार ने इस वीडियो को चलाया.' चौधरी ने कहा, 'मुझसे चूक हुई. एक शब्द निकल गया. भाजपा के लोग इसके लिए बवाल कर रहे हैं. भाजपा के पास कुछ बोलने के लिए नहीं हैं तो कुछ भी मुद्दा बना लेते हैं.'

ये भी पढ़ें - द्रौपदी मुर्मू पर दिए गए बयान पर संसद में माफी मांगे कांग्रेस: स्मृति ईरानी

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jul 28, 2022, 5:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details