नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) द्वारा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू President Droupadi Murmu) को 'राष्ट्रपत्नी' कहकर संबोधित किए जाने को लेकर मुख्य विपक्षी दल पर तीखा प्रहार किया और कहा कि इस मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को माफी मांगनी चाहिए. दूसरी तरफ, चौधरी ने कहा कि 'चूकवश' उनके मुंह से एक शब्द निकल गया जिसे भाजपा तिल का ताड़ बना रही है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के पद पर जो भी व्यक्ति आसीन हो, उसका वह सम्मान करते हैं.
भाजपा ने इस विषय पर आज संसद के दोनों सदनों में हंगामा किया और पार्टी की महिला सांसदों ने संसद परिसर में प्रदर्शन भी किया. लोकसभा में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने चौधरी पर आरोप लगाया कि उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को 'राष्ट्रपत्नी' संबोधित कर उनका अपमान किया है. उन्होंने दावा किया कि ऐसा करके चौधरी ने पूरे आदिवासी समुदाय, महिलाओं और गरीबों का अपमान किया है.
राज्यसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस पर हमला किया और अधीर की टिप्पणी के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से माफी की मांग की. उन्होंने कांग्रेस नेता की टिप्पणी को 'सेक्सिस्ट' (लैंगिक भेदभाव) बताया और कांग्रेस से इसके लिए देश व राष्ट्रपति से माफी मांगने की मांग की. कांग्रेस नेता चौधरी ने सफाई देते हुए कहा, 'देश का राष्ट्रपति जो भी हो, चाहे वह ब्राह्मण हो, या आदिवासी, हमारे लिए राष्ट्रपति हैं. पद की गरिमा का पूरा सम्मान है.'
उन्होंने कहा, 'कल पत्रकारों से बातचीत में यह शब्द एक बार चूक से निकल गया. उसी समय पत्रकार ने मुझे कहा कि आप 'राष्ट्रपति' कहना चाहते हैं. मैंने कहा कि (यह शब्द) चूकवश निकल गया, इसे नहीं दिखाएंगे तो बेहतर होगा. इसके बाद भी पत्रकार ने इस वीडियो को चलाया.' चौधरी ने कहा, 'मुझसे चूक हुई. एक शब्द निकल गया. भाजपा के लोग इसके लिए बवाल कर रहे हैं. भाजपा के पास कुछ बोलने के लिए नहीं हैं तो कुछ भी निकाल लेते हैं.'
कांग्रेस ने यह दावा भी किया कि भाजपा के कई सांसदों और मंत्रियों ने सोनिया गांधी के साथ अमर्यादित और अपमानजनक व्यवहार किया. चौधरी ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में राष्ट्रपति के लिए 'राष्ट्रपत्नी' शब्द का उपयोग कर दिया था. भाजपा सदस्यों ने बृहस्पतिवार को संसद के दोनों सदनों में इस विषय को लेकर हंगामा किया और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से माफी की मांग की.