नई दिल्ली : राष्ट्रपति भवन में पद्म सम्मान अलंकरण समारोह (Padma Awards ceremony at Rashtrapati Bhawan) के दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री सम्मान प्रदान किए. सबसे पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत को मिले पद्म विभूषण पुरस्कार (मरणोपरांत) को बेटियों- कृतिका और तारिणी ने ग्रहण किया.
जानकारी के मुताबिक, अलंकरण समारोह में हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद हुए सीडीएस जनरल बिपिन रावत समेत कई हस्तियों को साल 2022 के पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया गया. पद्म पुरस्कार तीन श्रेणियों में प्रदान किए जाते हैं - पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री. इस साल दो हस्तियों को पद्म विभूषण, आठ को पद्म भूषण और 54 को पद्म श्री से सम्मानित किया गया है. पूर्व सीडीएस जनरल बिपिन रावत और गीता प्रेस के दिवंगत अध्यक्ष राधे श्याम खेमका को पद्म विभूषण (मरणोपरांत) से सम्मानित किया गया है. राधे श्याम खेमका को साहित्य और शिक्षा के क्षेत्र में अतूलनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया. राष्ट्रपति कोविंद ने राधे श्याम खेमका के पुत्र कृष्ण कुमार खेमका को उनका पुरस्कार प्रदान किया. वहीं राष्ट्रपति ने जनरल बिपिन रावत की बेटियां कृतिका और तारिणी को उनका पुरस्कार दिया.