दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राष्ट्रपति मुर्मू दो दिवसीय विजिटर्स कांफ्रेंस का उद्धाटन करेंगी

राष्ट्रपति भवन में दो दिवसीय आगंतुक सम्मेलन 2023 का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा.

Rashtrapati Bhavan to host two day Visitors Conference 2023 tomorrow
राष्ट्रपति भवन दो दिवसीय आगंतुक सम्मेलन 2023 की मेजबानी करेगा

By

Published : Jul 9, 2023, 10:23 AM IST

नई दिल्ली:राष्ट्रपति भवन 10 और 11 जुलाई को दो दिवसीय विजिटर कॉन्फ्रेंस 2023 की मेजबानी करेगा. एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उच्च शिक्षा के 162 केंद्रीय संस्थानों की विजिटर हैं. सम्मेलन की शुरुआत सोमवार (10 जुलाई) को राष्ट्रपति के उद्घाटन भाषण से होगी. राष्ट्रपति मुर्मू 'इनोवेशन', 'रिसर्च' और 'टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट' श्रेणियों में विजिटर अवार्ड्स 2021 प्रदान करेंगी. सम्मेलन को शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी संबोधित करेंगे.

11 जुलाई का कार्यक्रम:सतत विकास के लिए शिक्षा, एक बेहतर दुनिया का निर्माण विषय पर 11 जुलाई कोविचार-विमर्श किया जाएगा. पांच अलग-अलग समूह राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी)-2020 को साकार करने में योगदान जैसे विषयों पर विचार-मंथन करेंगे. अंतरराष्ट्रीयकरण के प्रयास और जी-20, अनुसंधान योगदान और मान्यताएं, विविधता, समानता, समावेशिता और कल्याण, अमृत काल की योजनाएं एवं कार्य वस्तुएं, समापन सत्र में विचार-विमर्श के नतीजे राष्ट्रपति के समक्ष प्रस्तुत किये जायेंगे. समापन सत्र को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संबोधित करेंगी.

राष्ट्रपति मुर्मू 'नवाचार', 'अनुसंधान' और 'प्रौद्योगिकी विकास' श्रेणियों में आगंतुक पुरस्कार 2021 प्रदान करेंगी. 'इनोवेशन' के लिए विजिटर अवार्ड सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार के स्कूल ऑफ फिजिकल एंड केमिकल साइंसेज के प्रोफेसर वेंकटेश सिंह को प्रदान किया जाएगा. 'भौतिक विज्ञान में अनुसंधान' के लिए विजिटर पुरस्कार नरम पदार्थ और तरल क्रिस्टल में उनके काम के लिए हैदराबाद विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ फिजिक्स के प्रोफेसर सुरजीत धारा को प्रदान किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 84 सेवारत व सेवानिवृत्त कर्मियों को विशिष्ट सेवा पुरस्कार से किया सम्मानित

सागर के डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर मोहम्मद लतीफ खान को पूर्वी हिमालय और मध्य भारत में वन जैव विविधता को समझने, आरईटी (दुर्लभ, लुप्तप्राय और संकटग्रस्त) पौधों की प्रजातियों के पुनर्जनन और वनों की खतरे की स्थिति के आकलन में उनके योगदान के लिए 'जैविक विज्ञान में अनुसंधान' के लिए विजिटर पुरस्कार प्रदान किया जाएगा. 'प्रौद्योगिकी विकास' के लिए विजिटर पुरस्कार हैदराबाद विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ फिजिक्स के प्रोफेसर केसी जेम्स राजू को प्रदान किया जाएगा.

(एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details