नई दिल्ली: राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान जी-20 सम्मेलन के चलते 8, 9 और 10 सितंबर को बंद रहेगा. 7 सितंबर को श्री कृष्ण जन्माष्टमी है. 11 सितंबर को सोमवार है. प्रत्येक सोमवार को उद्यान के रखरखाव का काम होता है. ऐसे में अमृत उद्यान 5 दिनों के लिए बंद रहेगा. 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में अमृत उद्यान सिर्फ शिक्षकों के लिए खुलेगा. अन्य लोगों के लिए स्टॉल की बुकिंग बंद है.
राष्ट्रपति भवन की वेबसाइट के मुताबिक 8 से 10 सितंबर तक जी 20 सम्मेलन के चलते अमृत उद्यान बंद रहेगा. वेबसाइट पर 7 से 11 सितंबर तक स्लॉट बुकिंग भी बंद है. मयूर विहार फेस 3 के रहने वाले आशीष कुमार ने बताया कि 7 सितंबर को श्री कृष्ण जन्माष्टमी का अवकाश है. ऐसे में वह परिवार को अमृत उद्यान घूमने ले जाना चाहते थे, लेकिन स्टॉल बंद मिले जिससे बुकिंग नहीं हो सकी.
शिक्षक दिवस पर सिर्फ शिक्षक ही जा सकेंगे अमृत उद्यान :
5 सितंबर को शिक्षक दिवस है. ऐसे में शिक्षकों को राष्ट्रपति भवन के अमृत उद्यान घूमने की विशेष सुविधा दी जा रही है. इस दिन सिर्फ शिक्षक ही अमृत उद्यान घूमने जा सकते हैं. राष्ट्रपति भवन की वेबसाइट पर सभी स्लॉट सिर्फ शिक्षकों के लिए रिजर्व की गई है. शिक्षकों को अपना पहचान पत्र भी लाना होगा.