अजमेर :राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा की पुत्रवधू प्रतिभा व भाई गौरव और बहन प्रभा को आरएएस 2018 (RAS Interview) के साक्षात्कार में 80-80 अंक मिले हैं. दिलचस्प बात यह है कि आरएएस 2016 (RAS 2016) में डोटासरा की पुत्रवधू को भी साक्षात्कार में 80 अंक ही मिले थे. अब सोशल मीडिया पर तीनों के अंक समान होने पर चर्चा हो रही है.
बता दें कि आरएएस 2018 में रिश्वतकांड का खुलासा एसीबी ने किया है. आयोग की ही जूनियर अकाउंटेंट सज्जन सिंह और आरपीएससी मेंबर राजकुमारी गुर्जर के भाई के टोल नाके का सुपरवाइजर नरेंद्र पोसवाल रिश्वतकांड में पकड़े गए. उनसे खुलासे में सामने आया कि आरोपी अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में अच्छे नंबर दिलाने और सिलेक्शन करवाने की एवज में 25 लाख रुपये घुस लेते थे.
डोटासरा की पुत्रवधू, उनके भाई और बहन के आरएएस साक्षात्कार में आए एक समान 80-80 नंबर को संयोग के साथ ही शक के साथ भी देखा जा रहा है. फिलहाल आयोग ने इस मामले की पुष्ठि नहीं की है.
पुत्रवधू ने एमबीबीएस के बाद की तैयारी
शिक्षा मंत्री डोटासरा के बेटा और पुत्रवधू दोनों ही आरएएस हैं. आरएएस 2016 में भी जब गोविंद डोटासरा की पुत्रवधू के 80 अंक आए थे तब भी उनका चयन चर्चा में रहा था. डोटासरा की पुत्रवधू एमबीबीएस कर चुकी हैं. इस बार आरएएस 2018 के नतीजों में उनकी पुत्रवधू की बड़ी बहन प्रभा को इंटरव्यू में 80 अंक मिले हैं जो कि बीडीएस कर चुकी हैं. वहीं, दिल्ली यूनिवर्सिटी में टॉपर भाई गौरव ने भी 80 ही अंक प्राप्त किए हैं.