कोलकाता : कोलकाता के नील रतन सरकार (एनआरएस) मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (Nil Ratan Sircar Medical College and Hospital) में एक जटिल सर्जरी की गई. 46 साल की एक महिला के पेट से 4 किलो जेली निकालने के लिए सर्जरी की गई.
डॉक्टर ने बताया कि महिला 'स्यूडोमाइक्सोमा पेरिटोनी' (Pseudomyxoma peritonei) नाम की बीमारी से पीड़ित थी. जिसे बोलचाल की भाषा में 'जेली बेली' कहा जाता है. अस्पताल के सूत्रों के अनुसार, नदिया निवासी छप्पिया शेख को कई महीनों से भूख नहीं लग रही थी. इस बीमारी में थोड़ा सा खाने से पेट बहुत ज्यादा फूल जाता है. यदि कोई पेट पर हाथ रखे तो वह बाहर से अनाज जैसे पदार्थ को महसूस होता है.
महिला की परेशानी देख परिजन उसे कोलकाता के एनआरएस मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल लाए. वहां उसका सीटी स्कैन कराने के बाद पता चला कि उसे यह दुर्लभ बीमारी है.
अंतत: सर्जरी विभाग के प्रोफेसर डॉ. उप्पल की देखरेख में मरीज का इलाज शुरू हुआ. डॉक्टर ने ईटीवी भारत को बताया कि महिला 'स्यूडोमाइक्सोमा पेरिटोनी' नामक दुर्लभ बीमारी से पीड़ित थी. इसे बोलचाल की भाषा में जेली बेली कहते हैं. मूल रूप से, ट्यूमर ठोस होता है, लेकिन इस रोग में यह तरल होता है. इस तरह की बीमारी अपेंडिक्स या ओवरी से शुरू होती है. ट्यूमर में जो कोशिकाएं होती हैं वे अचानक एक छिद्र से बाहर आ जाती हैं और पूरे पेट में फैल जाती हैं. नतीजतन, यह जेली का रूप ले लेता है.