पुत्तूर: भारत में सांपों की कई प्रजातियां पाई जाती हैं, लेकिन उनमें से कुछ ही लोगों का ध्यान आकर्षित करती हैं. इनमें से कई प्रजाति के सांप लोगों की नजरों में आए बिना ही घने जंगलों के बीच रहते हैं. हालांकि कभी-कभी कोई सांप इंसानी आबादी की ओर चला आता है. ऐसा ही कुछ कर्नाटक के पुत्तूर जिले में देखने को मिला, जहां एक दुर्लभ सांप यहां के रहने वाले एक व्यक्ति के घर में आ गया.
जानकारी के अनुसार यह जिले के बलनाडु निवासी रविकृष्ण कल्लाजे के घर एक दुर्लभ सांप आ गया, जिसे पकड़ने के लिए सांप पकड़ने वाले और उनके जानकार तेजस बन्नूर को बुलाया गया. उन्होंने वहां पहुंच कर सांप को पकड़ा और उसे जंगल में सुरक्षित छोड़ने के लिए अपने कब्जे में ले लिया. तेजस ने इस सांप की प्रजाति का नाम फोर्स्टन कैट स्नेक बताया और साथ कहा कि इसका इस तरह मिलना दुर्लभ है.