दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तराखंडः कॉर्बेट पार्क में मिला दुर्लभ आर्किड प्रजाति का पौधा, येलो यूलोफिया है नाम - Yellow Eulophia news

अपनी जैव विविधता के लिए प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में एक दुर्लभ आर्किड प्रजाति का पौधा मिला है. येलो यूलोफिया (Yellow Eulophia) नाम के इस पौधे को पाकर वनस्पति विज्ञानी खुश हैं तो कॉर्बेट पार्क प्रशासन उत्साहित है. येलो यूलोफिया का वैज्ञानिक नाम यूलोफिया फ्लावा (Eulophia Flava) है.

yellow eulophia
येलो यूलोफिया

By

Published : Jun 10, 2022, 11:54 AM IST

रामनगर: कॉर्बेट पार्क के बिजरानी रेंज से एक खुशखबरी सामने आ रही है. बिजरानी रेंज के कंपार्टमेंट 9 में दुर्लभ आर्किड प्रजाति का पौधा मिला है. इस पौधे के मिलने से वनस्पति विज्ञानी काफी खुश हैं. दरअसल कॉर्बेट पार्क अपनी जैव विविधता के लिए जाना जाता है. काॅर्बेट पार्क में 275 के आसपास उच्च वृक्ष प्रजाति, 200 से अधिक छोटे प्रजाति के पौधे, 100 से अधिक प्रजाति के छोटे पौधे व 180 से अधिक प्रजातियों के छोटे फर्न, शैवाल पौधे मौजूद हैं. इसके अलावा ढिकाला, पटेर पानी, खिनानोली, बिजरानी, जमुनागाड़, मोहनपानी गोजपानी में घास का हरा कालीन बिछाए बड़े-बड़े भूभाग हैं.

कॉर्बेट नेशनल पार्क के बिजरानी रेंज अंतर्गत Yellow Eulophia नामक दुर्लभ प्रजाति का पौधा मिला है. इस पौधे का वैज्ञानिक नाम Eulophia flava है. यह आर्किड प्रजाति का पौधा है. दिखने में ये बेहद खूबसूरत होता है. यह पौधा अफ्रीका, साउथ ईस्टर्न एशिया के खुले वनों में पाया जाता है. इस पौधे पर अप्रैल से जून तक फूल आते हैं. यह शुष्क वातावरण में भी आसानी से बचा रहता है.

येलो यूलोफिया के मिलने से कॉर्बेट पार्क प्रशासन उत्साहित है. यह पौधा पहले कब दिखाई दिया था, इस संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है. कॉर्बेट में दुर्लभ प्रजाति के पौधे के मिलने से यह भी आंका जा सकता है कि कॉर्बेट के जंगल जैव विविधता के लिए अनुकूल हैं.

आर्किड क्या होते हैं: आर्किड, पौधों का एक कुल है जिसके सदस्यों के पुष्प अत्यंत सुंदर और सुगंधयुक्त होते हैं. आर्किडों को पुष्प जगत में बड़ी प्रतिष्ठा प्राप्त है, क्योंकि इनके रंग रूप में विलक्षण विचित्रता है. बॉटेनिकल सर्वे ऑफ इंडिया के अनुसार भारत में आर्किड की 1256 प्रजातियां हैं. 2019 में बॉटेनिकल सर्वे ऑफ इंडिया (बीएसआई) ने आर्किड के संबंध में पहली व्यापक गणना सम्पन्न की थी. इस गणना को “Comprehensive census of orchid of India” कहा गया था.
ये भी पढ़ें: कॉर्बेट के पाखरो जोन में बन रहा व्याख्यान केंद्र, वन्यजीव और जैव विविधता की मिलेगी जानकारी

भारत में आर्किड का वितरण:भारत में सर्वाधिक आर्किड की प्रजातियां अरुणाचल प्रदेश में पाई जाती है. अरुणाचल में अब तक 612 प्रजातियाँ पाई गई हैं. जहां उत्तर पूर्व में आर्किड की प्रजातियों का संकेन्द्रण है, वहीं पश्चिमी घाट में आर्किड की स्थानिक प्रजातियाँ ज्यादा पाई जाती हैं. भारत में 388 आर्किड की ऐसी प्रजातियां है जो कि स्थानिक हैं जिसमें एक तिहाई पश्चिमी घाट में पाई जाती हैं. भारत के दस भौगोलिक जोन हैं जिसमें हिमालय जोन में सर्वाधिक आर्किड की प्रजातियां पाई जाती हैं.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details