जगदलपुर:नैसर्गिक सुंदरता से भरपूर बस्तर के कांगेर वैली नेशनल पार्क में दुनिया के सबसे छोटे प्रजाति का माउस हिरणों का झुंड दिखा है. इनकी तस्वीर कांगेर वैली में लगाये गए ट्रैप कैमरे में कैद हुई है. माउस डियर की मौजूदगी से वन विभाग भी उत्साहित है और इसे नेशनल पार्क के लिए अच्छा संकेत मान रहा है.
कैमेरा ट्रेप में कैद हुई दुर्लभ तस्वीर:कांगेर वैली नेशनल पार्क प्रबंधन लगातर वन्यजीवों के संरक्षण का काम कर रहा है. यह कारण है बीते दिनों से लगातार दुर्लभ प्रजातियों के जीवों की मौजूदगी कांगेर वैली में देखने को मिल रही है. हाल ही में राष्ट्रीय उद्यान में दुर्लभ प्रजाति के माउस डियर की तस्वीर कैमेरा ट्रेप में कैद हुई है. नेशनल पार्क प्रबंधन स्थानीय युवाओं को पेट्रोलिंग गार्ड के रूप में रोजगार उपलब्ध कराया है. इस वजह से लगातार पेट्रोलिंग और मॉनिटरिंग कर वन्यजीवों के रहवास का संरक्षण किया जा रहा है.
माउस डियर सबसे छोटी प्रजाती:भारत में पाए जाने वाले हिरणों की 12 प्रजातियों में से माउस डियर विश्व में सबसे छोटे हिरणों के समूह में से एक है. भारतीय माउस डियर (Mosechiola indica) रहवास विषेश रूप से घने झाड़ियों और नमी वाले जंगलों में होता है. माउस डियर में चूहे- सुअर और हिरण के रूप और आकार का मिश्रण दिखाई देता है. बिना सींग वाले हिरण का यह एकमात्र समूह है. माउस डियर शर्मीले मिजाज के होते हैं और रात में ही निकलते हैं. यही वजह है कि इन पर कोई विशेष रिसर्च नहीं हुआ है.