दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आज आकाश में दिखेगा दुर्लभ संयोग, एक सीध में दिखेंगे पांच ग्रह - गोरखपुर तारामंडल

मंगलवार रात में आकाश में अद्भुत नजारा दिखाई देगा. आकाश में पांच ग्रह एक सीध में दिखेंगे. यह दृश्य आपको तभी दिखेगा जब आकाश साफ होगा. यह घटना सूर्यास्त के बाद दिखेगी.

गोरखपुर
गोरखपुर

By

Published : Mar 28, 2023, 12:23 PM IST

गोरखपुर: 28 मार्च 2023 यानी की मंगलवार को आकाश में दिखेगा दुर्लभ संयोग, होगी ग्रहों की परेड. जी हां हम बात कर रहे हैं प्लैनेट परेड की. अगर आप अंतरिक्ष में रुचि रखते हैं तो हो जाइए तैयार. क्योंकि, इस दिन पांच ग्रह एक सीध में नजर आने वाले हैं. इन्हें आप अपनी साधारण आंखों से भी देख सकते हैं. यह ग्रह सूर्यास्त के साथ ही दिखने शुरू हो जाएंगे. इनमें, बुध, शुक्र, मंगल, बृहस्पति और अरुण ग्रह को आप देख सकते हैं. यह एक ऐसा दुर्लभ संयोग है, जोकि किसी को भी आश्चर्य में डाल सकता है. इसीलिए अगर आप खगोल विज्ञान में रुचि रखते हैं तो आपको इसे जरूर देखना चाहिए.

वीर बहादुर सिंह नक्षत्रशाला तारामंडल के खगोलविद अमर पाल सिंह ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि जैसे ही सूर्यास्त होने वाला हो आप पश्चिम दिशा की तरफ मुंह करके देखना शुरू कर दीजिए. ध्यान रहे कि आकाश साफ हो तभी आप ग्रहों को क्रमबद्ध तरीके से देख सकते हैं. अगर आपके पास कोई दूरबीन है तो आप और भी ज्यादा स्पष्ट रूप से देख सकते हैं. साधरण दिनों में दो या तीन ग्रहों को ही देख सकते हैं. लेकिन, इस बार आप चमकते चांद के साथ ही पांच ग्रहों की महा परेड को अपने घर से ही देख सकते हैं. लेकिन, अरुण ग्रह को साधारण आंखों से देखना मुश्किल होता है. अगर आपको इस खगोलीय घटना को विशेष तौर से देखना और इससे संबंधित कोई भी जानकारी चाहिए, तब आप सीधे वीर बहादुर सिंह नक्षत्र शाला, तारामंडल गोरखपुर में जाकर भी विशेष प्रकार की खगोलीय दूरबीनों के माध्यम से भी निशुल्क लुत्फ उठा सकते हैं.

खगोलविद अमर पाल सिंह ने बताया कि यह खगोलीय घटना ठीक सूर्यास्त के बाद से दिखना शुरू हो जाएगी. भारत में सूर्यास्त का समय शाम 6:36 है. शाम 6:36 से 7:15 तक इस खगोलीय घटना को अच्छे से देखा जा सकता है. लेकिन, सूर्यास्त के साथ ही इसके बाद बुध ग्रह और बृहस्पति ग्रह दिखाई देना बंद हो जाएंगे. इस स्थिति में आप समय का विशेष ध्यान रखेंगे तो इसे आसानी से देख सकते हैं. खगोलविद ने बताया कि बुध ग्रह और बृहस्पति ग्रह को लगभग 6 बजकर 36 मिनट, अरुण ग्रह को 8 बजकर 44 मिनट और शुक्र ग्रह को 8 बजकर 34 मिनट तक देखा जा सकता है. इस अदभुत खगोलीय नजारे को प्लैनेट परेड या प्लेनेट्स एलाइनमेंट भी कहा जाता है, जोकि एक दुर्लभ संयोग होता है. इसे पिछली बार 24 जून 2022 को देखा गया था और अगली बार आप इसे 8 सितम्बर 2024 को देख पाएंगे.

यह भी पढ़ें:Ram Navami 2023 : राम नवमी पर ऐसे कैसे करें भगवान की पूजा, इन चीजों का बांटें प्रसाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details