दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र : नवेगांव नागजीरा बाघ अभयारण्य में देखा गया दुर्लभ काला तेंदुआ - नवेगांव नागजीरा बाघ अभयारण्य

महाराष्ट्र के गोंडिया और भंडारा जिले में फैले नवेगांव नागजीरा बाघ अभयारण्य में हाल में की गई बाघों की गणना के दौरान कैमरे में एक काला तेंदुआ देखा गया है.

Black
Black

By

Published : Jul 5, 2021, 5:02 PM IST

गोंदिया :गोंदिया और भंडारा जिले में फैले नवेगांव नागजीरा बाघ अभयारण्य में दुर्लभ प्रजाति का काला तेंजुआ देखा गया है. वन विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों के मुताबिक वह गहरे काले रंग की त्वचा वाल तेंदुआ था. आम तौर पर इस प्रजाति का तेंदुआ बहुत ही कम देखने को मिलता है.

नवेगांव नागजीरा बाघ अभयारण्य के निदेशक एवं वन संरक्षक मणिकंद रामानुजम ने कहा कि यहां नवेगांव प्रखंड में बाघों की वार्षिक गणना के दौरान इसे देखा गया था. देहरादून स्थित भारतीय वन्यजीव संस्थान के विशेषज्ञ इसका विश्लेषण कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें-PM मोदी ने 'Cheer4India' संदेश के साथ टोक्यो जाने वाले एथलीटों को दी शुभकामनाएं

अधिकारियों के मुताबिक राज्य में ताडोबा अंधारी बाघ अभयारण्य और पेंच टाइगर रिजर्व में पहले भी काले तेंदुए को देखा गया है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details