गोंदिया :गोंदिया और भंडारा जिले में फैले नवेगांव नागजीरा बाघ अभयारण्य में दुर्लभ प्रजाति का काला तेंजुआ देखा गया है. वन विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों के मुताबिक वह गहरे काले रंग की त्वचा वाल तेंदुआ था. आम तौर पर इस प्रजाति का तेंदुआ बहुत ही कम देखने को मिलता है.
नवेगांव नागजीरा बाघ अभयारण्य के निदेशक एवं वन संरक्षक मणिकंद रामानुजम ने कहा कि यहां नवेगांव प्रखंड में बाघों की वार्षिक गणना के दौरान इसे देखा गया था. देहरादून स्थित भारतीय वन्यजीव संस्थान के विशेषज्ञ इसका विश्लेषण कर रहे हैं.