नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को कहा कि तेजी से पारदर्शी निर्णय लेना और सर्वोत्तम संसाधनों की उपलब्धता देश की युद्ध की तैयारी के लिए आवश्यक है. रक्षा लेखा विभाग (डीएडी) द्वारा आयोजित 'कंट्रोलर्स कॉन्फ्रेंस 2022' में रक्षा मंत्री ने कहा कि फैसले करने में देरी से समय व धन की हानि होती है और युद्ध की तैयारी प्रभावित होती है.
उन्होंने कहा कि दुनिया भर में संसाधन सीमित हैं. उन्होंने उनका उपयोग करने में आर्थिक क्षेत्र की समझ पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि संसाधनों का इस्तेमाल सही स्थान पर होना चाहिए और उन्हें बिल्कुल भी बर्बाद नहीं किया जाना चाहिए. सिंह ने कहा, 'एक रुपया बचाने पर आप एक रुपया कमाते हैं...यह संसाधनों के मामले में पूरी तरह लागू होता है.