ग्वालियर :कोरोना वायरस का प्रकोप दुनिया भर में जारी है. वहीं अब देश में कोरोना वायरस की दूसरी वेब का असर ग्वालियर शहर में दिखाई देने लगा है. यहां मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. सबसे ज्यादा सितंबर महीने में मरीजों का आंकड़ा 300 तक पहुंच गया था, जिसमें अक्टूबर महीने में कमी आई और मरीजों का आंकड़ा सिर्फ 50 से 60 तक रह गया था, लेकिन नवंबर में कोरोना संक्रमण की दूसरी वेब आने के बाद एक बार फिर मरीजों की संख्या 150 तक पहुंच गई है.
इस मामले में स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि ठंड के साथ निमोनिया का फैलाव भी हो रहा है, जिससे कोरोना संक्रमण को अनुकूल वातावरण मिल रहा है. इसी कारण मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है. ग्वालियर में अभी तक 14 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. इसमें 11 हजार 500 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 238 मरीजों की मौत हो चुकी है. ग्वालियर में रिकवरी रेट 80 फीसदी है. वहीं दिवाली के बाद अब मरीज अस्पताल पहुंचने लगे हैं.