अंबेडकरनगरः मालीपुर थाना क्षेत्र (Malipur Police Station) में बुधवार को न्याय न मिलने से परेशान एक रेप पीड़िता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि रेप पीड़िता न्याय के लिए पुलिस के चक्कर लगाती रही और जब पुलिस से भी फटकार मिलने लगी तो उसने मौत को गले लगा लिया. इतना ही नहीं पीड़िता ने आत्महत्या करने से पहले पुलिस को बताया भी था. इसके बावजूद पुलिस और प्रशासन हरकत में नहीं आया.
जानकारी देते एसपी अजीत कुमार सिन्हा.
मृतका के पिता का आरोप है कि थाने से न्याय न मिलने पर उनकी बेटी एसपी कार्यालय गई थी, जहां से उसे डांटकर भगा दिया गया था. इसके ही उसने यह कदम उठाया. पीड़िता के पिता ने बताया कि बीते 16 सितबंर को उनकी बेटी घर से स्कूल गई थी. शाम को वह घर नहीं लौटी, तो परिजनों ने खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. परिजनों ने मालीपुर पुलिस को मामले को लेकर प्रार्थना पत्र दिया.
पीड़िता के पिता का आरोप है कि नामजद प्रार्थना पत्र देने के बाद भी पुलिस ने हेराफेरी कर अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया. पिता के मुताबिक दो दिन बाद जब उनकी बेटी घर लौटकर आई, तो उसने अपहरण कर लखनऊ के किसी होटल में दो युवकों द्वारा दुष्कर्म करने की बात बताई. मृतका के पिता के मुताबिक तब से वह पुलिस का चक्कर लगा रहा था, लेकिन पुलिस कार्रवाई के बजाय उस पर समझौते का दबाव बना रही थी.
पिता ने बताया कि आत्महत्या करने से पहले पीड़िता ने मालीपुर थानाध्यक्ष से यह भी कहा था कि यदि उन्हें न्याय नहीं मिला तो वह आत्महत्या कर लेगी. घर के अंदर जिस समय यह वारदात हुई उस समय लड़की के परिजन मेला देखने बाहर गए हुए थे. एसपी अजीत सिन्हा (SP Ajit Sinha) ने बताया कि इस मामले में छात्रा का मेडिकल कराया गया है. बयान के आधार पर दो लोगों द्वारा बलात्कार करने की पुष्टि हुई है. अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही थी. इसी बीच आज जानकारी आई कि उस लड़की ने आत्महत्या कर ली है. फिलहाल सीनियर अधिकारी मौके पर हैं.
पढ़ेंः खेत में मिले युवती के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई, दम घुटने के कारण हुई थी युवती की मौत