दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजस्थान में जिंदा जलाई गई रेप पीड़िता ने इलाज के दौरान दम तोड़ा - ब्यूटी पार्लर संचालिका को घर में घुसकर जला दिया

राजस्थान में जिंदा जलाई गई रेप पीड़िता 48 घंटे तक जिंदगी की जंग लड़ते-लड़ते हार गई. शुक्रवार देर रात उसने दम तोड़ दिया. पीड़िता को दुष्कर्म के आरोपी युवक ने बुधवार को जिंदा जला दिया था.

रेप पीड़िता ने इलाज के दौरान दम तोड़ा
रेप पीड़िता ने इलाज के दौरान दम तोड़ा

By

Published : Mar 6, 2021, 10:02 AM IST

Updated : Mar 6, 2021, 12:20 PM IST

हनुमानगढ़ :दुष्कर्म के आरोपी ने गोलूवाला कस्बे में ब्यूटी पार्लर संचालिका को घर में घुसकर जला दिया था. 90 फीसदी तक झुलसी पीड़िता ने जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में 48 घण्टे बाद दम तोड़ दिया है.

डेढ़ साल पहले जमानत पर छूटे दुष्कर्म के आरोपी ने बुधवार को पीड़िता की हत्या की नीयत से जिंदा जलाने का प्रयास किया था. आग से झुलसी पीड़िता की हालत गंभीर होने पर पहले उसे श्रीगंगानगर फिर बीकानेर और अब जयपुर रेफर किया गया.

बीकानेर अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक पीड़िता 90 प्रतिशत तक झुलस चुकी थी और उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी. ऐसे में उसे जयपुर रेफर किया गया. जहां देर रात पीड़िता ने दम तोड़ दिया.

हैरानी की बात ये है कि दुष्कर्म आरोपी ने पीड़िता को 15 दिन पहले ही जान से मारने की धमकी दी थी. पीड़िता की नानी ने प्रदीप नाम के युवक पर एफआईआर में यह आरोप लगाया है. उनकी दोहती ने प्रदीप के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करवाया था, आरोपी डेढ़ साल से जमानत पर रिहा चल रहा था.

पढ़ें- तेज रफ्तार ने बरपाया कहर, 3 की मौत 30 घायल

सात दिन से वह पीड़िता का पीछा कर रहा था. इस संबंध में पीड़िता ने परिजनों को जानकारी दी थी. मामले में पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं. उधर, एसपी हनुमानगढ़ ने कहा, 'महिला द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद आरोपी पर मुकदमा चल रहा था. परिवार के सदस्यों ने उसके खिलाफ संदेह व्यक्त किया हैं. हम जांच कर रहे हैं.'

Last Updated : Mar 6, 2021, 12:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details