उज्जैन। मुंबई में एयर होस्टेस की नौकरी करने वाली असम की रहने वाली युवती की उज्जैन के युवक से मुंबई में दोस्ती हुई. इसके बाद दोनों साथ में रहने लगे. युवक शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म करता रहा और फिर बाद में शादी करने से इनकार कर दिया. इसके बाद युवती ने मुंबई में युवक के खिलाफ एफआइआर करा दी. युवक जेल में बंद रहा. बाद में युवक ने राजीनामा कर शादी करने का वादा किया और उज्जैन आ गया. इसके बाद युवती ने फिर से शादी की बात कही तो युवक ने उसे उज्जैन बुलाया और घुमाने के बहाने ले गया. इस दौरान उसके साथ युवक ने मारपीट की.
सोशल मीडिया पर हुई थी दोस्ती :युवती मुंबई में इंडिगो एयरलाइंस में एयर होस्टेस है. मुंबई में उज्जैन का युवक अंधेरी वेस्ट में गारमेंट का धंधा करता था. उज्जैन तोपखाना निवासी आशी खान से युवती की दोस्ती सोशल मीडिया पर हुई थी. एयर होस्टेस और आशी खान दो वर्ष तक लिव इन में रहे. इसके बाद आशी खान से युवती ने शादी के लिए कहा तो उसने इंकार कर दिया. पीड़ित युवती ने अप्रैल 2022 में आरोपी के खिलाफ मुंबई के पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी और कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया था.