पलक्कड़ : केरल के पलक्कड़ (Palakkad of Kerala) में नाबालिग लड़की को ब्लैकमेल (blackmailing minor girl) करके दो साल तक नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म (Rape) करने के आरोपों में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने यह जानकारी दी.
लड़की की मां ने मुख्यमंत्री और राज्य के पुलिस प्रमुख के समक्ष गुहार लगाए जाने के बाद यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (Protection of children from sexual offenses-POCSO) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने इस मामले में चल्लीसेरी के निवासियों नौफल (45) और अभिलाष (26) को गिरफ्तार किया.