सूरत :गुजरात की एक अदालत में दुष्कर्म के आरोपी को उम्रकैद की सजा (gujarat life term to 27 year man) सुनाई गई. हालांकि, विशेष पॉक्सो अदालत के न्यायाधीश पीएस काला द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद, दोषी सुजीत साकेत गुस्सा हो गया और उसने अपनी चप्पल न्यायाधीश की तरफ फेंकी (gujarat slippers thrown at judge). हालांकि, चप्पल न्यायाधीश तक नहीं पहुंची और कठघरे के पास जाकर गिरी.
मामला इसी साल अप्रैल में पांच साल की बच्ची से बलात्कार और हत्या (surat five year girl rape and murder) का है. अभियोजन पक्ष के अनुसार, मध्यप्रदेश का रहने वाले साकेत ने 30 अप्रैल को बच्ची से बलात्कार के बाद उसकी हत्या कर दी थी. बच्ची एक प्रवासी मजदूर की बेटी थी. बच्ची को अकेला पाकर दोषी ने उसे चॉकलेट दिलाने के बहाने से अगवा कर लिया.
अभियोजन पक्ष के मुताबिक वह बच्ची को सुनसान जगह पर ले गया जहां उसने बच्ची से बलात्कार किया और फिर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी.