दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना काल में भी हो रहे रेप, संक्रमित महिलाएं भी बनीं शिकार - corona curfew

मध्यप्रदेश में कोरोना काल के दौरान रेप के कुछ ऐसे चौंकाने वाले मामले भी सामने आए हैं जिसमें आरोपियों ने कोरोना संक्रमित महिलाओं को भी अपनी हवस का शिकार बना डाला.

कोरोना काल में भी हो रहे रेप
कोरोना काल में भी हो रहे रेप

By

Published : May 16, 2021, 3:43 AM IST

भोपाल:मध्यप्रदेश में कोरोना कर्फ्यू लगा हुआ है. बाजार, ऑफिस, दुकानें सब बंद है. पुलिस भी हर चौराहे पर मौजूद है, प्रदेश में रेप के मामले में दोषी को फांसी दिए जाने का भी प्रावधान है. बावजूद इसके प्रदेश में रेप की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. हाल में रेप के कुछ ऐसे चौंकाने वाले मामले भी सामने आए हैं जिसमें आरोपियों ने कोरोना संक्रमित महिलाओं को भी अपनी हवस का शिकार बना डाला.

रेप पर फांसी का कानून, लेकिन डर किसको है

नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़े और मध्यप्रदेश में तकरीबन हर रोज होने सामने आने वाले रेप के मामले जैसे प्रदेश सरकार के बनाए गए कानूनों का मजाक उड़ा रहे हैं. आंकड़ों के मुताबिक

  • जानकारों की माने तो 12 से 15 रेप केस मप्र में हर दिन रिपोर्ट किये जाते है.
  • प्रदेश में साल 2019 में 2,485 रेप की घटनाएं सामने आईं.
  • साल 2020 में यह आंकड़ा बढ़कर 4553 हो गया.
  • साल 2021 में अकेले दो महीने जनवरी और फरवरी में ही रेप के 1450 केस सामने आए. इन दो महीनों में रेप की रिकॉर्ड घटनाएं दर्ज की गई.
  • जानकारों के मुताबिक प्रदेश में हर महीने 350 से ज्यादा महिलाओ के साथ रेप हो रहा है.

यह है NCRB का आंकड़ा- 2020 के मुताबिक

साल टोटल रेप केस 18 साल से कम उम्र की लड़कियां बनीं शिकार महिलाओं के साथ हुआ रेप
2019 2490 0 2490
2018 5450 2841 2609
2017 5599 3082 2517

कोरोना काल में भी नहीं रुक रहीं रेप की घटनाएं

केस नंबर -1 भोपाल 6 अप्रैल

  • राजधानी के भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंंटर (BMHRC) में कोरोना संक्रमित महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया.
  • छह अप्रैल को महिला से यहीं के एक सफाईकर्मी ने दुष्कर्म किया.
  • कोरोना पॉजिटिव महिला निशातपुरा के इस हॉस्पिटल में 4 अप्रैल को रूम नंबर 4 में एडमिट हुई थी.
  • मामले की जानकारी पुलिस को लगने के अगले ही दिन पीड़ित महिला की कोराना से मौत हो गई.
  • पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.इस मामले में आरोपी संतोष पर एक महिला से छेड़छाड़ का मामला भी दर्ज है.
  • इस घटना पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी ट्वीट करते मामले को बेहद शर्मनाक बताया था.

केस नंबर- 2 इंदौर 14 अप्रैल

  • इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में चोरी की नीयत से घुसे बदमाशों ने महिला के साथ गैंग रेप की घटना को अंजाम दिया.
  • चोरी की नियत से घर में घुसे बदमाशों ने घर में रखे 50 हजार रुपए की लूट की और उसके बाद अकेली रह रही महिला के साथ रेप किया.
  • सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने महिला की शिकायत पर तीन आरोपियों को चिन्हित किया.
  • इनमें से 2 नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि एक आरोपी जो कि बालिग है वह फरार है.
  • बताया जा रहा है कि इंदौर की जो महिला गैंगरेप की घटना का शिकार बनी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी और फिलहाल निगेटिव आने के बाद होम आइसोलेशन में रह रही थी.

केस नंबर 3 ग्वालियर 18 अप्रैल

  • शहर एक निजी अस्पताल में कोरोना संक्रमित महिला के साथ दुष्कर्म की कोशिश करने का मामला सामने आया.
  • महिला को कोरोना के लक्षण होने के चलते 17 अप्रैल को अस्पताल लाया गया था.
  • यहां हुई कोविड की जांच में महिला पॉजिटिव पाई गई थी.
  • इस दौरान सांस लेने में दिक्कत होने पर महिला को आईसीयू में भर्ती कराया गया था.
  • आधी रात को अस्पताल के वॉर्ड ब्वॉय ने ही महिला के साथ छेड़खानी करते हुए दुष्कर्म की कोशिश की.
  • इस दौरान महिला ने कॉल करके अपने परिवार के लोगों को घटना की जानकारी दी.
  • मौके पर पहुंचे परिवार के लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया.

हाल ही के दिनों में सामने आईं यह घटनाएं यह बताने के लिए काफी हैं कि 'मामाजी' ने रेप जैसे अपराधों की रोकथाम के लिए कड़े कानून भले ही बना दिए हों, लेकिन आरोपियों के मन में इसका कोई खौफ नहीं है. कोरोना काल में जहां लोग एक दूसरे से सोशल डिस्टेंसिंग बना रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ अपनी हवस पूरी करने के लिए महिलाओं को अपना शिकार बनाने वाले लोग बाज नहीं आ रहे हैं और कानून का मजाक उड़ाने की हद तक कोरोना संक्रमित महिलाओं को भी नहीं बख्श रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details