दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजस्थान के मंत्री के बेटे पर दुष्कर्म की FIR, महिला दोस्त ने लगाए आरोप - rape accused congress leader rohit joshi

आरोप लगाने वाली 24 वर्षीय युवती जयपुर की रहने वाली है. वह पिछले कुछ वर्षों से मंत्री के बेटे एवं कांग्रेस नेता रोहित जोशी को जानती है. सदर बाजार थाना पुलिस को दी गई शिकायत में युवती ने रोहित पर नशीला पदार्थ देकर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. युवती का आरोप है कि सबसे पहले जयपुर के एक होटल में रोहित ने नशीला पदार्थ देकर उसके साथ दुष्कर्म किया. उसका अश्लील वीडियो बनाकर इसके बाद कई बार उसके साथ जबरन संबंध बनाए.

rape-fir-lodged-against-minister-mahesh-joshi-son-congress-leader-rohit-joshi-in-delhi
rape-fir-lodged-against-minister-mahesh-joshi-son-congress-leader-rohit-joshi-in-delhi

By

Published : May 8, 2022, 6:14 PM IST

नई दिल्ली :राजस्थान सरकार के मंत्री डॉ. महेश जोशी के बेटे रोहित जोशी के खिलाफ़ दिल्ली पुलिस ने सदर बाजार थाने में दुष्कर्म की FIR दर्ज की है. रोहित की महिला मित्र की शिकायत पर जीरो FIR दर्ज कर पुलिस ने उसे जयपुर भेज दिया है. आगे की छानबीन जयपुर पुलिस द्वारा ही की जाएगी.


जानकारी के अनुसार, आरोप लगाने वाली 24 वर्षीय युवती जयपुर की रहने वाली है. वह पिछले कुछ वर्षों से मंत्री के बेटे एवं कांग्रेस नेता रोहित जोशी को जानती है. सदर बाजार थाना पुलिस को दी गई शिकायत में युवती ने रोहित पर नशीला पदार्थ देकर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. युवती का आरोप है कि सबसे पहले जयपुर के एक होटल में रोहित ने नशीला पदार्थ देकर उसके साथ दुष्कर्म किया. उसका अश्लील वीडियो बनाकर इसके बाद कई बार उसके साथ जबरन संबंध बनाए. वह उसे देहरादून ले गया और वहां भी उसके साथ दुष्कर्म किया.


युवती का आरोप है कि रोहित कुछ समय पहले उसे सदर बाजार स्थित एक होटल में लेकर आया था. यहां पर रोहित ने उसके साथ दुष्कर्म किया. युवती द्वारा दिये गए बयान के आधार पर पुलिस ने फिलहाल ज़ीरो FIR दर्ज कर ली है. इस FIR के साथ युवती को जयपुर पुलिस के पास भेजा गया है, जो आगे की कानूनी करवाई को पूरा करेंगे. सूत्रों ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने केवल शिकायत पर FIR दर्ज की है, लेकिन इसकी जांच उनके पास नहीं है.

ये भी पढ़ें- लेखक निलोत्पल मृणाल पर FIR, शादी का झांसा देकर रेप का आरोप



सूत्रों ने बताया कि इस मामले में शिकायतकर्ता युवती का एक एफिडेविट सामने आया है. इसमें युवती ने रोहित से 2020 से जान-पहचान होने की बात कही है. उसने लिखा है कि रोहित एक बच्ची का पिता है और उसका पत्नी से तलाक का केस चल रहा है. इस बात की उसे जानकारी है. वह अपनी मर्जी से उसके साथ लिव-इन में रहने जा रही है. वह अपने साथ घर से कोई रुपये या गहने नहीं लेकर आई है. अगर इस लिव-इन के दौरान वह दोनों अलग होते हैं तो कोई एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत नहीं करेगा. हालांकि इस एफिडेविट को लेकर भी पुलिस कुछ नहीं कह रही है.

आप विधायक ने किया ट्विट

दिल्ली के आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने ट्विट कर कहा कि राजस्थान की रहने वाली आसमा खान(बदला हुआ नाम) मुझसे मिलने आई और अपना दर्द बयां किया. कांग्रेस मंत्री महेश जोशी के बेटे ने बलात्कार किया और अब मारने की धमकी दे रहा है. @DelhiPoliceभी Zero FIR कर गिरफ्तारी से बच रही है क्योंकि इन्हें तो बेटियों की जगह “बग्गा” को सुरक्षा देनी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details