नई दिल्ली :राजस्थान सरकार के मंत्री डॉ. महेश जोशी के बेटे रोहित जोशी के खिलाफ़ दिल्ली पुलिस ने सदर बाजार थाने में दुष्कर्म की FIR दर्ज की है. रोहित की महिला मित्र की शिकायत पर जीरो FIR दर्ज कर पुलिस ने उसे जयपुर भेज दिया है. आगे की छानबीन जयपुर पुलिस द्वारा ही की जाएगी.
जानकारी के अनुसार, आरोप लगाने वाली 24 वर्षीय युवती जयपुर की रहने वाली है. वह पिछले कुछ वर्षों से मंत्री के बेटे एवं कांग्रेस नेता रोहित जोशी को जानती है. सदर बाजार थाना पुलिस को दी गई शिकायत में युवती ने रोहित पर नशीला पदार्थ देकर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. युवती का आरोप है कि सबसे पहले जयपुर के एक होटल में रोहित ने नशीला पदार्थ देकर उसके साथ दुष्कर्म किया. उसका अश्लील वीडियो बनाकर इसके बाद कई बार उसके साथ जबरन संबंध बनाए. वह उसे देहरादून ले गया और वहां भी उसके साथ दुष्कर्म किया.
युवती का आरोप है कि रोहित कुछ समय पहले उसे सदर बाजार स्थित एक होटल में लेकर आया था. यहां पर रोहित ने उसके साथ दुष्कर्म किया. युवती द्वारा दिये गए बयान के आधार पर पुलिस ने फिलहाल ज़ीरो FIR दर्ज कर ली है. इस FIR के साथ युवती को जयपुर पुलिस के पास भेजा गया है, जो आगे की कानूनी करवाई को पूरा करेंगे. सूत्रों ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने केवल शिकायत पर FIR दर्ज की है, लेकिन इसकी जांच उनके पास नहीं है.
ये भी पढ़ें- लेखक निलोत्पल मृणाल पर FIR, शादी का झांसा देकर रेप का आरोप