दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आरपीएस अधिकारी के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज

राजस्थान पुलिस की निलंबित महिला हेड कांस्टेबल ने राजस्थान पुलिस सेवा (आरपीएस) के एक अधिकारी पर बलात्कार का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है.

officer
officer

By

Published : Jul 3, 2021, 4:14 PM IST

जयपुर :राजस्थान पुलिस की निलंबित महिला हेड कांस्टेबल को कुछ दिन पहले ही उक्त अधिकारी को ब्लैकमेल करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. सहायक पुलिस आयुक्त अतुल साहू ने बताया कि हेड कांस्टेबल ने अधिकारी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 के तहत शुक्रवार को मामला दर्ज करवाया है.

शिकायत में उसने आरोप लगाया है कि अधिकारी ने 2019 में उसके साथ बलात्कार किया. उक्त आरपीएस अधिकारी इस समय हिंडौली में वृत्ताधिकारी पद पर कार्यरत हैं. गौरतलब है कि महिला हेड कांस्टेबल को मई में गिरफ्तार किया गया था और वह फिलहाल निलंबित है. हाल ही में जमानत पर रिहा हुई महिला ने जयपुर के शास्त्री नगर थाने में आरपीएस अधिकारी श्याम सुंदर विश्नोई के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. उल्लेखनीय है विश्नोई ने इसी थाने में महिला के खिलाफ उन्हें ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज करवाया था.

यह भी पढ़ें-गिफ्ट हो तो ऐसा! पति ने पत्नी को दिया ये अनोखा उपहार, देखने आ रहे दूर-दूर से लोग

उनका आरोप था कि महिला पुलिसकर्मी उनसे 5.50 लाख रुपये ऐंठ चुकी हैं और 50 लाख रुपये मांग रही है. धन नहीं देने पर वह उनके खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज करवाने की धमकी दे रही है. दोनों 2019 में उस समय संपर्क में आए थे जबकि आरपीएस अधिकारी राजस्थान पुलिस अकादमी में प्रशिक्षण ले रहे थे.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details