दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नशा मुक्ति केंद्र से भागी युवतियों का खुलासा, संचालक करता था बलात्कार - देहरादून क्राइम न्यूज

नशा मुक्ति केंद्र से भागी लड़कियों ने बताया है कि केंद्र संचालक उनके साथ दुष्कर्म और मारपीट करता था. पुलिस ने नशा मुक्ति केंद्र संचालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और नशा मुक्ति केंद्र की वॉर्डन को गिरफ्तार कर लिया है.

rape
rape

By

Published : Aug 7, 2021, 4:13 PM IST

देहरादून :राजधानी देहरादून के एक नशा मुक्ति केंद्र में लड़कियों के साथ दुष्कर्म और मारपीट का मामला सामने आया है. नशा मुक्ति केंद्र की लड़कियों के बयान के आधार पर नशा मुक्ति संचालक विद्या दत्त रतूड़ी और वार्डन विभा सिंह के खिलाफ धारा 376 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है और वॉर्डन को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में आरोपी नशा मुक्ति केंद्र संचालक फरार चल रहा है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

बीते 5 अगस्त, 2021 की शाम 7 बजे क्लेमेंट टाउन क्षेत्र स्थित एक नशा मुक्ति केंद्र से चार लड़कियां फरार हो गई थीं. इस मामले में क्लेमेंट टाउन थाना पुलिस की टीम ने चारों लड़कियों को शुक्रवार रात कोतवाली क्षेत्र त्यागी रोड के होटल से पकड़ लिया और थाने लेकर पहुंची. थोड़ी देर बाद उनके परिजनों को भी बुलाया गया. पुलिस के मुताबिक लड़कियों ने बयान दिया है कि नशा मुक्ति केंद्र का संचालक विद्या दत्त रतूड़ी उनके साथ लगातार बलात्कार और मारपीट करता था.

युवतियों ने संचालक पर लगाया दुष्कर्म का आरोप.

इस मामले में सीओ सदर अनुज कुमार ने बताया कि पीड़ित लड़कियों के बयान के आधार पर नशा मुक्ति केंद्र संचालक और वॉर्डन के खिलाफ धारा 376 के तहत मुकदमा दर्ज किया है और वॉर्डन विभा सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. नशा मुक्ति केंद्र संचालक विद्या दत्त रतूड़ी फरार चल रहा है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. अनुज कुमार के मुताबिक जनपद के चलने वाले नशा मुक्ति केंद्र बिना नियमावली के संचालित हो रहे हैं. ऐसे में लगातार इस तरह की शिकायतों के मद्देनजर पुलिस के विशेष अभियान के तहत इनकी कार्यशैली का सत्यापन किया जाएगा.

पढ़ें- हैट्रिक गर्ल वंदना कटारिया के परिवार को बोले थे जाति-सूचक शब्द, तीसरा आरोपी भी गिरफ्तार

नशा मुक्ति केंद्र का पहला मामला नहींं: क्लेमेंट टाउन क्षेत्र में स्थित नशा मुक्ति केंद्र में इस तरह की घटनाओं का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी देहरादून के राजपुर रोड सहित कई नशा मुक्ति केंद्र में नशा पीड़ित लोगों के साथ मारपीट और फरार होने की घटनाएं सामने आती रही हैं.

नियमावली:उत्तराखंड में संचालित होने वाले नशा मुक्ति केंद्र की कोई नियमावली नहीं है. इसी का फायदा उठाकर लगातार नशा मुक्ति केंद्र मनमाने तरीके से ड्रग्स पीड़ित लोगों के परिवार से उपचार के नाम पर मोटी रकम वसूल करते हैं और पीड़ित युवक-युवतियों से मारपीट और कई तरह के गंभीर कृत्य कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details